राजस्थान में कोरोना संक्रमण में तेजी: देश में आज सामने आए कोरोना के 12,751 नए मामले, राजस्थान में 3,813 पहुंचे एक्टिव केस
Corona Latest Updates: भारत में पिछले दो-तीन दिनों से बढ़कर आ रह कोरोना के नए मामले भले ही आज कुछ कम दर्ज हुए हो, लेकिन राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी बनी हुई है।
नई दिल्ली | Corona Latest Updates: भारत में पिछले दो-तीन दिनों से बढ़कर आ रह कोरोना के नए मामले भले ही आज कुछ कम दर्ज हुए हो, लेकिन राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी बनी हुई है। राजस्थान में आज भी कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 172 मामले जयपुर में मिले हैं। इसी के साथ राजस्थान में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,813 हो गई है।
भारत में पिछले 24 घंटे में 32 लोगों की मौत
वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 751 नए संक्रमित पाए गए हैं और 32 लोगों की मौत हो गई है। इसी दौरान देशभर में 16 हजार 412 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 131807 हो गई है।
ये भी पढ़ें:- कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 : भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम, जीते कुल 61 मेडल, शूटिंग के नहीं होने पदकों में नुकसान
आपको बता दें कि बीते दिन सोमवार को देश में कोरोना के 16 हजार 167 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि, रविवार को 18 हजार 738 नए मामले और शनिवार को 19 हजार 406 नए मामले सामने आए थे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1372 नए मामले सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान 1927 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले 7 हजार 484 हो गए हैं।