भारत: गुरुग्राम के स्कूल में रहस्यमय परिस्थितियों में चौथी कक्षा की छात्रा की मौत

गुरुग्राम, 22 अगस्त (आईएएनएस)। गुरुग्राम के एक निजी स्कूल की चौथी कक्षा की छात्रा की सोमवार सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई।

मृतक की पहचान सेक्टर 65 निवासी अमायरा वालिया के रूप में हुई है।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि 11 साल की बच्ची स्कूल के अंदर सीढ़ियों के पास ठोकर खाकर गिर गई और चक्कर आने के कारण वहीं पड़ी रही।

स्कूल प्रशासन तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सेक्टर 65 पुलिस थाने के एसएचओ दीपक कुमार ने आईएएनएस को बताया, छात्र की मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद चलेगा। माता-पिता ने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं की। हमने घटना की जांच शुरू कर दी है।

--आईएएनएस

एचके/एएनएम