कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट: 10 लाख छात्र दे चुके परीक्षाएं, 2.36 लाख छात्रों के लिए पांचवा चरण शुरू
यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के मुताबिक देश भर के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 235 शहरों के 349 केंद्रों में रविवार को पांचवें चरण की सीयूईटी (यूजी) परीक्षा अच्छी तरह से शुरू हुई। सीयूईटी (यूजी) - 2022 परीक्षा चरण 6 के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2022 को निर्धारित उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र रविवार
नई दिल्ली | कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी (यूजी) 2022 का पांचवा चरण रविवार 21 अगस्त से शुरू किया गया। पांचवे चरण में पहले दिन दोनों शिफ्ट की परीक्षाएं तय समय पर शुरू होकर निर्बाध रूप से पूरी कराई गई। सीयूईटी (यूजी) का पांचवा चरण 2,36,442 उम्मीदवारों के लिए 22 अगस्त और 23 अगस्त 2022 को जारी रहेगा।
सीयूईटी (यूजी) के पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण की परीक्षाएं ली जा चुकी हैं। सीयूईटी (यूजी) के लिए आयोजित किए गए यह चारों चरण अब समाप्त हो गए हैं। इन चारों चरणों देशभर के लगभग 10.03 लाख उम्मीदवार शामिल हुए हैं।
यूजीसी चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के मुताबिक देश भर के 35 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 235 शहरों के 349 केंद्रों में रविवार को पांचवें चरण की सीयूईटी (यूजी) परीक्षा अच्छी तरह से शुरू हुई।
सीयूईटी (यूजी) - 2022 परीक्षा चरण 6 के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2022 को निर्धारित उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र रविवार (21 अगस्त 2022) को जारी किए जा रहे हैं। 24, 25 और 26 अगस्त 2022 को चरण 6 में कुल 1.91 लाख उम्मीदवार शामिल होंगे।
राहुल गांधी के इनकार के बाद कई नाम सामने: कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कई नामों पर विचार
यूजीसी चेयरमैन ने बताया कि अधिकांश उम्मीदवारों को उनकी पसंद के शहर दिए गए हैं। सीयूईटी (यूजी) 2022 का चरण 6 24, 25 और 26 अगस्त 2022 के लिए भारत के बाहर के 09 शहरों यानी मनामा, दोहा, दुबई, काठमांडू, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर और कुवैत सहित 241 भारतीय शहरों में 385 केंद्रों में आयोजित किया जाएगा।
महाकाल से जुड़े विज्ञापन पर बवाल: महाकाल से मंगवाई थाली ह्रितिक को भरी पड़ी!
यूजीसी के मुताबिक ऐसे छात्र जो तकनीकी कारणों से या केंद्र के रद्द होने के कारण 04, 05 और 06 अगस्त 2022 को आयोजित चरण 2 में परीक्षा नहीं दे सके, वे भी चरण 6 में उपस्थित होंगे। उनके प्रवेश पत्र भी रविवार को जारी किए जा रहे हैं। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 30 अगस्त 2022 को निर्धारित की गई है, उनके प्रवेश पत्र परीक्षा से काफी पहले जारी कर दिए जाएंगे।
सीयूईटी यूजी परीक्षाओं के माध्यम से देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत कुल 91 विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले दिए जाएंगे। यह परीक्षाएं फस्र्ट ईयर में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही हैं।
सीयूईटी यूजी परीक्षाओं का पहला चरण बीते माह 15 जुलाई से शुरू हुआ था। यह परीक्षाएं इस महीनें 30 अगस्त तक चलेंगी।