होली पर सरकार की अजीब छूट: गहलोत सरकार ने शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक सार्वजनिक आयोजनों की दी छूट, लोगों ने कहा धुलंडी शाम को नहीं दिन में खेलते है

कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए गहलोत सरकार एक बार तो सख्ती लागू करते हुए होली और शब ए बारात पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी, लेकिन शुक्रवार को सरकार ने इस फैसले में थोड़ी राहत देते हुए शाम को सार्वजनिक आयोजन करने की अनुमति दे दी। सरकार के इस अजीब फैसले को लेकर लोगों में चर्चा होना शुरू हो गई।

जयपुर।
कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए गहलोत सरकार एक बार तो सख्ती लागू करते हुए होली और शब ए बारात पर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी थी, लेकिन शुक्रवार को सरकार ने इस फैसले में थोड़ी राहत देते हुए शाम को सार्वजनिक आयोजन करने की अनुमति दे दी। सरकार के इस अजीब फैसले को लेकर लोगों में चर्चा होना शुरू हो गई।
 सरकार के गृह विभाग के मुताबिक 28 और 29 मार्च को शाम 4 से रात 10 बजे तक सार्वजनिक कार्यक्रम करने की अनुमति दी है। 
गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने होली एवं शब-ए-बारात पर 28 और 29 मार्च को सायं 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले आयोजनों के संबंध में संशोधित आदेश जारी किया है। संशोधित आदेश के अनुसार 28 और 29 मार्च को इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों की अनुमति होगी, लेकिन इसमें अधिकतम 50 व्यक्ति भाग ले सकेंगे। 

धुलंडी दिन में, सरकार की छूट शाम को
राज्य सरकार ने भले ही ये छूट दे दी हो, लेकिन लोग होली का मजा नहीं उठा सकेंगे। क्योंकि, अक्सर लोग होली का पर्व सुबह 9 से दोपहर 2-3 बजे तक मनाते हैं। इस दौरान लोग समूह में कार्यक्रम आयोजित करते हैं और रंगों से होली खेलते हैं। लेकिन सख्ती के कारण इस बार धुलंडी के दिन सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सकेंगे। इससे पहले 24 मार्च को गृह विभाग ने आदेश जारी करते हुए इन दो दिनों में सभी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी थी।