क्रिकेट T20 टूर्नामेंट भारत & वेस्टइंडीज: भारत बनाम वेस्टइंडीज टी—20 सीरीज का दूसरा मैच, टीम इंडिया ने की पहले बल्लेबाजी, 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन
वेस्टइंडीज बनाम भारत टी—20 सीरीज में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 187 रनों का टारगेट दिया है। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 52 रन तो ऋषभ पंत ने भी 52 रन बनाए।
नई दिल्ली, एजेंसी।
वेस्टइंडीज बनाम भारत टी—20 सीरीज में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। 20 ओवर में 5 विकेट गंवा कर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 187 रनों का टारगेट दिया है। वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने 52 रन तो ऋषभ पंत ने भी 52 रन बनाए।
जबकि वेंकटेश अय्यर ने 33 रन बनाए। पंत तथा वेंकटेश ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 35 गेंदों पर 76 रन बनाए। वहीं वेस्ट इंडीज के रोस्टन चेज ने कप्तान रोहित शर्मा को 18 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया।, इसके बाद ईशान किशन 10 गेंदों पर 2 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल के हाथों आउट हो गए।
रोहित का पारी के चौथे ओवर में जीवनदान भी मिला, लेकिन खास फायदा नहीं उठा पाए। टीम इंडिया की ओर से इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया गया, जबकि वेस्टइंडीज ने फैबियन एलन की जगह जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया लगातार सात टी—20 मैच जीत चुकी है। अगर आज का मुकाबला भी टीम इंडिया जीत जाती है तो इस फॉर्मेट में मैन इन ब्लू की ये आठवीं जीत होगी।
वैसे टी—20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अफगानिस्तान के नाम दर्ज है। अफगान टीम ने 12 मैच जीते है। अफगान के अलावा एसोसिएट टीम रोमानिया ने भी 12 मैच जीत है। लेकिन साल 2017 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत कोई मैच नहीं हारा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी—20 सीरीज में भारत की जीत हुई। 2017 में वेस्ट इंडीज की टीम ने भारतीय सरजमीं पर भारत को 1—0 से हराया था। भारत ने वेस्ट इंडीज को लगातार तीन सीरीज में हराया। भारत के साथ इस बार दौरे पर वेस्ट इंडीज ने चार मैच खेले है, सभी में वेस्ट इंडीज की हार हुई है।