Sirohi महिला शिक्षक से आनलाइन ठगी: Sirohi के स्वरूपगंज पुलिस थाना इलाके में महिला शिक्षक से 2.27 लाख रुपए की आनलाइन ठगी
जिले के स्वरूपगंज पुलिस थाना इलाके में एक महिला शिक्षक से सवा दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़िता का एटीएम कार्ड खो जाने पर गूगल पर कस्टमर केयर के नंबर निकालना भारी पड़ गया।
सिरोही।
जिले के स्वरूपगंज पुलिस थाना इलाके में एक महिला शिक्षक से सवा दो लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
पीड़िता का एटीएम कार्ड खो जाने पर गूगल पर कस्टमर केयर के नंबर निकालना भारी पड़ गया।
शातिर ठग ने महिला को एनिडेस्ट एप डाउनलोड करवाने के बाद ओटीपी नंबर मांगा और खाते से रुपए निकाल लिए।
स्वरूपगंज पुलिस के मुताबिक 132 केवी जीएसएस पर कार्यरत जेईएन गुंजन चौहान ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उनकी पत्नी शिक्षक हैं।
पिछले पांच दिन पूर्व उनकी पत्नी का एसबीआई बैंक का एटीएम कार्ड खो गया। इस पर गूगल पर सर्च कर कस्टमर केयर का नंबर निकाला था।
एटीएम कार्ड को बंद करने के लिए फोन किया। इसके बाद कस्टमर केयर वाले ने प्ले स्टोर से एनिडेस्क एप डाउनलोड करवाया।
मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर पूछकर शातिर बदमाश ने खाते से 2.27 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़िता के मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज आया तो उसे ठगी का पता चला।
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।