India @ प्रधानमंत्री का अमेरिका दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर रवाना, 7 इवेंट्स में लेंगे भाग, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के साथ वैश्विक रणनीति पर होगी चर्चा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए। अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान जारी कर ​कहा कि अमेरिका से स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप मजबूत करने का मौका होगा। मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि मैं अमेरिका के महामहिम राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर....

नई दिल्ली, एजेंसी। 
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को अमेरिका दौरे पर रवाना हो गए। अमेरिका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बयान जारी कर ​कहा कि अमेरिका से स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप मजबूत करने का मौका होगा। मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि मैं अमेरिका के महामहिम राष्ट्रपति जो बाइडेन के निमंत्रण पर 22 से 25सितंबर 2021 तक यूएसए का दौरा करूंगा। इस दौरान मैं राष्ट्रपति बाइडेन के साथ वैश्विक रणनीति, आपसी हितों के क्षेत्रीय व ग्लोबल मुद्दों पर विचार साझा करुंगा। मोदी ने लिखा कि मैं अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं। हैरिस के साथ विज्ञान और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सहयोग के अवसरों पर भी चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति बाइडेन, जापान के पीएम योशीहिदे सुगा और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ क्वाड लीडर्स शिखर सम्मेलन में भी भाग लूंगा। क्वाड सम्मेलन में भारत—प्रशांत क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण के आधार पर भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर व्यक्तिगत तौर पर चर्चा होगी। मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के साथ अपनी यात्रा का समापन करेंगे। इसमें कोरोना महामारी, आतंकवाद से निपटने की जरूरत, जलवायु परिवर्तन और दूसरे अहम मुद्दों समेत वैश्विक चुनौतियों पर ध्यान दिया जाएगा।


बाइडेन से पहली बार ​मिलेंगे मोदी 
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत के पीएम मोदी ने उनसे 2 बार वर्चुअल मीटिंग्स की। अब पहली बार मोदी बाइडेन से फिजिकली मिलेंगे। मोदी गुरुवार को कमला हैरि से मुलाकात करेंगे। सोमवार को ही व्हाइट हाउस ने राष्ट्रपति बाइडेन का सा​प्ताहिक कार्यक्रम घोषित किया था। इसमें पीएम मोदी से उनकी मुलाकात का जिक्र है। इस मुलाकात में कोविड को खत्म करने के लिए चर्चा,  क्लाइमेट चेंज और कुछ दूसरे मुद्दों पर भी बातचीत होगी।'

24  सितंबर को क्वाड में सुरक्षा पर भी होगी चर्चा 
24 सितंबर को ही बाइडेन क्वॉड देशों के राष्ट्राध्यक्षों से भी मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात में बाइडेन और मोदी के अलावा जापान के प्रधानमंत्री सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी शामिल होंगे। यू तो यह असैन्य संगठन है, लेकिन हिंद और प्रशांत महासागर में चीन की हरकतों और विस्तारवादी नीतियों को देखते हुए इन चार देशों का साथ आना काफी अहम माना जा रहा है। क्वाड की मीटिंग में नई टेक्नोलॉजी, सायबर सिक्योरिटी, समुद्री सुरक्षा, मानवीय सहायता और डिजास्टर मैनेजमेंट के अलावा क्लाइमेट चेंज जैसे मुद्दे शामिल होंगे।