Rajasthan परिवहन मंत्री की राजस्व बैठक: Rajasthan Transport Minister बृजेंद्र सिंह ओला ने आरटीओ—डीटीओ को राजस्व बढ़ाने के दिए निर्देश
प्रदेश के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के साफ निर्देश दे दिए है। ऐसे में अब वित्तिय वर्ष के शेष 3 माह में परिवहन विभाग बकायादारों से वसूली अभियान चलाकर राजस्व एकत्रित करेगा।
जयपुर।
प्रदेश के परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के साफ निर्देश दे दिए है।
ऐसे में अब वित्तिय वर्ष के शेष 3 माह में परिवहन विभाग बकायादारों से वसूली अभियान चलाकर राजस्व एकत्रित करेगा।
परिवहन मंत्री ने यह स्पष्ट कर दिया कि जो सर्वाधिक राजस्व एकत्रित करेगा, उस आरटीओ को रीजन में प्रोत्साहित किया जाएगा।
ओला ने परिवहन मुख्यालय में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को राजस्व बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने प्रदेश के प्रादेशिक (आरटीओ) और जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) व परिवहन मुख्यालय अधिकारियों द्वारा सुविधाओं को आनलाइन करने पर सराहना की।
वहीं उन्होंने सामूहिक प्रयासों से राजस्व अर्जन में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए। ओला ने कहा कि राजस्व अर्जन के लिए किसी भी तरह की कौताही नहीं बरतें।
अगर कोर्ट केस में प्रभावी पैरवी जरूरत हो तो की जाए। कोर्ट में पेशी के दौरान अधिवक्ता के साथ संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
सबसे अच्छे कार्य करने वाले आरटीओ रीजन को विभाग की ओर से प्रोत्साहित किया जाएगा।
परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने कहा कि आरटीओ-डीटीओ स्वयं भी लगातार फील्ड में जाएं।
राजस्व अर्जन के लिए आरटीओ अपने कार्य क्षेत्राधिकार की माइक्रो लेवल पर प्लानिंग करें।
वित्तीय वर्ष के शेष तीन माह में बकायादारों से वसूली पर ध्यान देंवे और पुराने बकाया टैक्स पर अधिक ध्यान देकर राजस्व अर्जन में वृद्धि लायें।
परिवहन आयुक्त सोनी ने आरटीओ-डीटीओ से कहा कि मुख्यालय स्तर से जिस भी तरह की सहायता चाहिए, या फिर किसी प्रकार से संसाधन चाहिए, वो बताएं, जल्द से जल्द संसाधन उपलब्ध करायें जाएंगे।
बैठक में सभी प्रादेशिक परिवहन अधिकारियों ने अपने क्षेत्र में राजस्व अर्जन की स्थिति और अन्य विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी दी।
अतिरिक्त आयुक्त महेंद्र खींची, आकाश तोमर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।