Jalore राव परिवार की अच्छी पहल: Jalore में राव परिवार की बेटी की रक्त की कमी के चलते हो गई थी मौत, पहली पुण्यतिथि पर परिजनों ने मिलकर किया रक्तदान
राजकीय चिकित्सालय जालोर में रविवार को राव परिवार से सराहनीय पहल देखने को मिली। मफत सिंह राव परिवार की इकलौती बेटी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान कर इस परिवार ने समाज में एक अच्छा संदेश दिया।
जालोर।
राजकीय चिकित्सालय जालोर में रविवार को राव परिवार से सराहनीय पहल देखने को मिली।
मफत सिंह राव परिवार की इकलौती बेटी की प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान कर इस परिवार ने समाज में एक अच्छा संदेश दिया।
स्वर्गीय नीतू कंवर की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर पिता मफत सिंह राव ने जनमानस को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
मफत सिंह राव ने बताया कि गत वर्ष उनकी पुत्री का रक्त व प्लेटनेट की कमी के चलते निधन हो गया था।
ऐसे में रक्त की महत्व को देखते हुए आज प्रथम पुण्यतिथि से प्रतिवर्ष रक्तदान करने का निश्चिय किया गया।
आज अस्पताल में परिवार की ओर से रक्तदान किया गया और लोगों को भी प्रेरित किया गया।
रक्तदान शिविर में उपखण्ड अधिकारी चम्पालाल जीनगर, अधिवक्ता कैलाशनाथ गोस्वामी , लैब टेक्नीशियन सुनील खत्री सहित दर्जनभर प्रबुद्धजनों द्वारा रक्तदान किया गया।
इस दौरान पार्षद राजेन्द्र सोलंकी, डॉक्टर गजानन्द शर्मा , डॉक्टर अनिरूद्ध शेखावत , बबलू मीणा , मुकेश सुंदेशा , मांगीलाल जाणी , थानमल लौहार सहित दर्जनों की तादात में शहरवासी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।