Sirohi @ प्रशासन गांवों संग अभियान: सिरोही विधायक लोढा ने शिविर में बांटे 74 पट्टे, 754 नाम शुद्धिकरण के प्रकरण निपटाए

विधायक संयम लोढा ने पहुँचकर शिविर का निरीक्षण किया। विधायक लोढा ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार गावों में विकास को लेकर तत्पर है। लोढा ने कहा कि नवारा पंचायत के गुढा गांव में राज्य सरकार ने 88 लाख की पेयजल योजना की स्वीकृति दी है।

सिरोही।
नवारा ग्राम पंचायत में विधायक संयम लोढा ने पहुँचकर शिविर का निरीक्षण किया। विधायक लोढा ने ग्रामीणों से कहा कि सरकार गावों में विकास को लेकर तत्पर है। लोढा ने कहा कि नवारा पंचायत के गुढा गांव में राज्य सरकार ने 88 लाख की पेयजल योजना की स्वीकृति दी है। पेयजल योजना की स्वीकृति से गुढा गांववासियों को पेयजल सम्बधी समस्या से निजात मिलेगी। विधायक लोढा ने शिविर में 74 पट्टे, 37 नामांतरण प्रमाण पत्र,  754 आवेदको के नामों का शुद्धिकरण, उपखंड अधिकारी कार्यालय में लंबित 136 प्रकरणों में से 35 प्रकरणों को निस्तारित किया। शिविर में सहमति 4 बंटवारे, 3 सीमाज्ञान, आम रास्ते के 3 प्रकरण, राजकीय कार्यालय हेतु भूमि आवंटन प्रस्ताव 3, जाति एव मूल निवास 297, जमाबंदी 538 प्रमाण पत्र वितरित किए। विधायक लोढा ने कहा कि इस अभियान के दौरान लगने वाले शिविरों में पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने, भूमिहीनों को भू-आवंटन करने का काम सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। लोढा ने अधिकारियों से कहा कि शिविर में आने वाले वृद्धजनों, दिव्यांगों आदि की समस्याओं को अधिकारी पूरी संवेदनशीलता से सुनें और उन्हें तत्काल राहत पहुंचाएं। सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें ताकि आमजन को अधिक से अधिक राहत मिले ताकि जिस मंशा के साथ राज्य सरकार यह अभियान शुरू किया है वो पूरी तरह सफल हो सके। शिविरों में आने वाले दिव्यांगों, निशक्तजनों एवं बुजुर्गों को संवेदनशीलता के साथ सुनकर समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान हंसमुख उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र बेहड़िया, विकास अधिकारी रानू इन्किया, सरपंच नवरा नरपत सिंह, ब्लॉक सीएमएचओ विवेक जोशी सहित 22 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।