Rajasthan Assembly Election 2023: वसुंधरा राजे के करीबी पूर्व मंत्री युनुस खान ऑटो से पहुंचे नामांकन दाखिल करने

पूर्व मंत्री और वसुंधरा राजे के करीबी युनुस खान  ऑटो रिक्शा से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे, उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

वसुंधरा राजे के करीबी पूर्व मंत्री युनुस खान ऑटो से पहुंचे नामांकन दाखिल करने

पूर्व मंत्री और वसुंधरा राजे के करीबी युनूस खान ऑटो रिक्शा से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे, उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।

डीडवाना। भाजपा सरकार में दो बार मंत्री रहे युनूस खान  खान चार पांच लोगों के साथ ऑटो रिक्शा से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे।

पूर्व मंत्री युनुस खान वसुंधरा राजे के बहुत करीबी माने जाते हैं, उन्हें राजे का सिपहसालार माना जाता रहा हैं। 

युनूस खान  भाजपा से टिकट मिलने की आस लगाए थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।

कभी अपने हजारों समर्थकों की भीड़ के साथ अपना नामांकन भरने जाने वाले पूर्व मंत्री यूनुस खान ऑटो रिक्शा से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत करने पहुंचे।
 
वसुंधरा राजे के सबसे करीबी होने के बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं मिला है, उनके स्थान पर भाजपा ने डीडवाना विधानसभा से जितेन्द्र सिंह जोधा को उम्मीदवार बनाया है। 

टिकट नहीं मिलने से युनुस खान ने भाजपा से काफी नाराज़ है, उन्होंने भाजपा का दामन छोड़ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया और आज नामांकन के आखिरी दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा।

एक तरफ राजस्थान में हर उम्मीदवार विशाल रैली निकालकर नामांकन दाखिल करने जा रहे है तथा अपनी ताकत दिखा रहे हैं।

दूसरी तरफ यूनिस खान ने बिना बयानबाजी व बिना गाजे बाजे के उन्होंने सादगी से ऑटो रिक्शा से जाकर अपना नामांकन दाखिल किया।