Jammu Kashmir: भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकत पर फेरा पानी, आधी रात को घुसपैठ की नाकाम

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना ने एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए उसके नापाक मनसूबों पर पानी फेर दिया है। भारतीय जवानों ने पुंछ जिले में बीती आधी रात को सीमा पार से पाकिस्तान की एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया है। जानकारी के अनुसार, नियंत्रण रेखा  पर बीती रात सीमा पार से पाकिस्तानी आतंकियों का एक दल भारतीय सीमा में घुसने के फिराक में था।

ये भी पढ़ें:-  CRPF Jawan Suicide: मृतक CRPF जवान के पिता से मिले Hanuman Beniwal, परिजनों ने किया शव लेने से इनकार

लाल बाजार इलाके में आतंकी हमला, पुलिसकर्मी शहीद 
वहीं दूसरी ओर, बीते दिन ही श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने लाल बाजार इलाके में जीडी गोयनका स्कूल के पास पुलिस नाका टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें एएसआइ मुश्ताक अहमद की मौके पर मौत हो गई और एक हेड कांस्टेबल और सिपाही घायल हो गया जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:-  NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देंगे उद्धव ठाकरे, कहा- हम संकीर्ण मानसिकता वाले नहीं

पिछले हफ्ते भी नाकाम की थी घुसपैठ, बरामद किए थे बड़ी मात्रा में हथियार
आपको बता दे कि, पिछले हफ्ते भी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश की गई थी। जिसे भारतीय जवानों ने विफल किया था। इस कार्रवाई में एक आतंकी मारा भी गया था, वहीं, एक भारतीय जवान भी शहीद हो गया था। तब सेना ने आतंकी के पास से बड़ी मात्रा में हथियार और हथगोले बरामद किए गए थे।