playground जमीन की जांच: कॉलोनी प्ले ग्राउंड की भूमि पर कब्जे को लेकर सीएमओ से जांच के आदेश, कांंग्रेस नेता पर ही है आरोप

  • प्ले ग्राउंड पर बिना स्वीकृति के निर्माण कार्य की जांच शुरू
  • तलहटी ट्रॉमा सेंटर के पास निजी कॉलोनी में किया गया कार्य
  • सीएमओ ने मामले में दिया जांच का फरमान
  • शिकायत पर कार्रवाई के दिए निर्देश
  • कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष कमलेश रावल ने की थी शिकायत
  • पूर्व यूआईटी अध्यक्ष हरीश चौधरी पर लगाया आरोप
  • एफआईआर दर्ज करवाने की थी मांग

आबूरोड। सिरोही जिले में आबूरोड के तलहटी में एक निजी कॉलोनी की प्ले ग्राउंड भूमि पर अवैध तरीके से निर्माण करवाने के मामले में की गई शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय से सिरोही जिला पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस ने आबूरोड सदर पुलिस को 3 दिन में जांच रिपोर्ट पेश कर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में एक कांग्रेस नेता की संलिप्तता से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। जानकारी के अनुसार गत 3 मार्च को यूआईटी की ओर से भूमि पर चल रहे कार्य को रुकवाया गया था। बाद में मौन स्वीकृति देने से कार्य पुनः शुरू करवा दिया गया।

वर्तमान में यूआईटी के अध्यक्ष जिला कलक्टर व सचिव माउंट आबू उपखण्ड अधिकारी है। मामले में जिले के एक नेता के सीएमओ में शिकायत करने पर सीएमओ से जिला पुलिस को जांच करने के आदेश दिए गए हैं। कॉलोनी में भूमि को प्ले ग्राउंड के लिए आरक्षित किया गया था, जबकि मौके पर निजी लोगों की ओर से दीवार बनाकर निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में कांग्रेस के एक नेता की मिलीभगत सामने आ रही है। वर्तमान में राज्य में कांग्रेस की सरकार होने से पुलिस पर भी दबाव बनाकर मामले को रफादफा करने से इनकार नहीं किया जा सकता है।