दिल्ली में कोरोना से राहत : देश में तेजी से बढ़ रहे डेंगू-मलेरिया के बीच कोरोना का सितम भी जारी, आज 5 हजार पार हुए नए संक्रमित

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5 हजार 08 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान में कोरोना से लगातार राहत की खबर है। नए मामलों में कमी के बाद राज्य में अब एक्टिव मामले भी घट गए है।

नई दिल्ली | देश में अब तेजी से बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मामलों के बीच कोरोना का सितम भी जारी है। कभी कम तो कभी ज्यादा कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5 हजार 08 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, राजस्थान में कोरोना से लगातार राहत की खबर है। नए मामलों में कमी के बाद राज्य में अब एक्टिव मामले भी घट गए है। राजस्थान में बीते दिन कोरोना के 109 नए संक्रमित मिले हैं जिनमें सर्वाधिक 20 पॉजिटिव सीकर जिले में सामने आए हैं। 

ये भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भीषण हादसा, बस बेकाबू होकर खाई में गिरी, 11 की मौत, कई गंभीर

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 45 लाख 10 हजार 057
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 216
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 36 हजार 092
अभी कुल एक्टिव केस - 45 हजार 749
अबतक कुल टीकाकरण - 215 करोड़ 67 लाख 06 हजार 574

ये भी पढ़ें:-  Goa Congress Crisis: राहुल की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बीच गोवा में कांग्रेस को झटका, 8 विधायक होंगे भाजपा में शामिल

दिल्ली में कोरोना से राहत 
वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरवाट आ रही है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 118 नए मामले सामने आए हैं और 146 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 591 रह गए हैं।