Jaipur: 25 साल बाद राजधानी जयपुर में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक, राजस्थान को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा

प्रदेश की राजधानी जयपुर में शनिवार को उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक होने वाली है। इस बैठक में आठ राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इनमें चार राज्यों के मुख्यमंत्री और चार केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल भी हिस्सा लेंगे। 

Amit Shah

जयपुर | प्रदेश की राजधानी जयपुर में शनिवार को उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 30वीं बैठक होने वाली है। इस बैठक में आठ राज्यों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इनमें चार राज्यों के मुख्यमंत्री और चार केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल भी हिस्सा लेंगे। बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे। 

होटल रामबाग पैलेस में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वागत के तौर पर बैठक को संबोधित करेंगे और राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करेंगी। बैठक में केंद्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल बनाने को लेकर चर्चा होगी इसी के साथ राज्यों की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा पर भी गंभीरता से बातचीत होगी। 

ये भी पढ़ें:- Amarnath Cloudburst: अमरनाथ में बरपा कहर! राजस्थान के रिटार्यट पुलिस अधिकारी समेत दो की मौत, कई लापता

राजस्थान को लेकर कई मांगों पर होगी चर्चा
राजधानी में 25 साल बाद होने जा रही इस बैठक में सभी 8 राज्यों के प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करेंगे। बैठक में कुल 7 एजेंडे शामिल किए गए हैं जिनमें सबसे प्रमुख भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड का मुद्दा भी होगा। इसमें राजस्थान को लेकर कई मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।

ये राज्य होंगे शामिल

  • राजस्थान
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
  • पंजाब 

संघ शासित प्रदेश 

  • दिल्ली
  • चंडीगढ़
  • जम्मू कश्मीर
  • लद्दाख

ये भी पढ़ें:- Amarnath Cloudburst: अमरनाथ में हाहाकार! अब तक 16 की मौत, 40 से ज्यादा लापता, 40 तंबू, दो लंगर बहे, रेस्क्यू जारी