होगा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन: तेलंगाना की राजनीति में उबाल! भाजपा ने केसीआर सरकार को दी घुटनों के बल लाने की चेतावनी

तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख बंडी संजय कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। ऐसे में भाजपा ने इसकी निंदा करते हुए चेतावनी दी है

हैदराबाद ।  तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख बंडी संजय कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। ऐसे में भाजपा ने इसकी निंदा करते हुए चेतावनी दी है कि तेलंगाना में टीआरएस की सरकार को जल्दी ही घुटनों के बल लाया जाएगा।

किया जाएगा राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन
बंडी संजय कुमार को हिरासत हिरासत में लेने के बाद तेलंगाना की राजनीति में उबाल आया हुआ है और भाजपा नेता और समर्थक राज्य सरकार के प्रति गहरे आक्रोश में आ गए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि राज्य में के. चंद्रशेखर राव की सरकार को जल्द ही घुटनों के बल लाया जाएगा। बीजेपी तेलंगाना में केसीआर परिवार के शासन के खिलाफ कभी हार नहीं मानेगी। उन्होंने सरकार द्वारा भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू करने की चेतावनी भी दी। 

ये भी पढ़ें:- जालोर मामले में आग में घी: राजस्थान में टीचर को फिर आया गुस्सा! अब बाड़मेर में दलित छात्र की पिटाई, बेहोश हुआ छात्र

आपको बता दें कि, मंगलवार को भाजपा नेता बंडी संजय कुमार को हैदराबाद पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया था जब वे एमएलसी के कविता के निवास पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में भाजपा कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध जता रहे थे। तरुन चुघ ने दावा किया केसीआर की बेटी के कविता की शराब घोटाले में संलिप्तता जल्द ही सामने आएगी।

ये भी पढ़ें:- 7 साल के मासूम की मौत: जालोर के रानीवाड़ा में मुआवजे की मांग को लेकर चौधरी समाज और 36 कौम की बैठक, सौंपा ज्ञापन