7 साल के मासूम की मौत: जालोर के रानीवाड़ा में मुआवजे की मांग को लेकर चौधरी समाज और 36 कौम की बैठक, सौंपा ज्ञापन

रानीवाड़ा के बड़गांव के पास अदापुरा गांव के करीब एक तेज रफ्तार बेकाबू बाइक सवार ने 7 साल के मासूम को टक्कर मार दी जिससे बालक की मौत हो गई। घटना के बाद कलबी चौधरी समाज समेत 36 कौम के आक्रोशित लोगों ने बुधवार को रानीवाड़ा शहर के आंजना छात्रावास में एक बैठक का आयोजन किया

जालोर के रानीवाड़ा में  मुआवजे की मांग को लेकर चौधरी समाज और 36 कौम की बैठक, सौंपा ज्ञापन

रानीवाड़ा | राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा गांव में टीचर की पिटाई से छात्र की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं है कि इसी बीच अब जिले के रानीवाड़ा के बड़गांव के पास अदापुरा गांव के करीब एक तेज रफ्तार बेकाबू बाइक सवार ने 7 साल के मासूम को टक्कर मार दी जिससे बालक की मौत हो गई। घटना के बाद कलबी चौधरी समाज समेत 36 कौम के आक्रोशित लोगों ने बुधवार को रानीवाड़ा शहर के आंजना छात्रावास में एक बैठक का आयोजन किया और आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजे के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सौंपा।

सरकारी मुआवजा और आरोपी को कड़ी सजा की मांग
जानकारी के अनुसार, 7 साल के मासूम को टक्कर मारने के बाद बाइक सवार बच्चे को संभालने के बजाए मौके से फरार हो गया था। घायल बालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन समाज के लोगों में बालक की मौत को लेकर जबरदस्त आक्रोश है। जिसके चलते कलबी चौधरी समाज और 36 कौम आज  रानीवाड़ा शहर में बैठक की और सर्वसम्मति से अमरापुरा निवासी दिनेश कुमार को सरकारी मुआवजा दिलाने व बाइक सवार आरोपी को कड़ी सजा दिलवाने के लिए प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तैयार किया गया। 

ये भी पढ़ें:- खेलों का महाकुंभ: राजस्थान में बनेगा अनूठा रिकॉर्ड, खेल के मैदान में जौहर दिखांएगी साथ 9 लाख से ज्यादा महिलाएं

पुलिस अधिकारियों ने दिया आश्वासन
समाज के आक्रोशित लोगों की बैठक की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल समेत डीएसपी शंकरलाल मंसूरिया आंजना छात्रावास में पहुंचे। जहां उन्होंने से सभी लोगों की बात सुनी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी मांग को वे मुख्यमंत्री तक जल्द पहुंचा देंगे। जिसके बाद लोगों ने उन्हीं को ज्ञापन दिया। 

ये भी पढ़ें:- खुश खबर: छलकने को आतुर बीसलपुर बांध, रात तक खोले जा सकते हैं गेट, तैयारियां शुरू, जारी किया गया अलर्ट

बैठक में ये लोग रहे मौजूद
समाज की बैठक के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऊक सिंह परमार, किसान मोर्चा के सोमाराम, प्रताप सिंह दहिया, जगाराम आजोदर, हरजी राम रेबारी, अमृतलाल जाखड़ी, वीराराम, भंवर पुरोहित, इदुखान मीर, वसंत पुरोहित, मोतीराम, हितेश माली, सूरताराम रेबारी, जोराराम, भीखाराम, कांतिलाल पुरोहित, रूपसिंह, वगताराम समेत कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- विधायक लोढा ने जताया CM का आभार: सिरोही के मनोरा, कैलाशनगर एवं उथमण सीधे राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत

Must Read: चेयरमैन महेन्द्र मेवाड़ा से ऐसी क्या दोस्ती है कि एसडीएम ने आपराधिक प्रकरण ही नहीं बनाया, सरकार इन्हें हटा नहीं रही

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :