सिरोही के जंगलों में आगजनी: सिरणवा की पहाड़ियों में भीषण दावानल, वन विभाग के प्रयास जारी
राजस्थान। सिरणवा की पहाड़ियों पर स्थित मातर माताजी मंदिर और टनल के ऊपर की पहाड़ियों में शुक्रवार सुबह भीषण दावानल धधकता हुआ देखा गया। आग ने लगभग 1 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। पांच अलग-अलग स्थानों पर आग की लपटें तेजी से फैल रही हैं।

सिरोही, राजस्थान। सिरणवा की पहाड़ियों पर स्थित मातर माताजी मंदिर और टनल के ऊपर की पहाड़ियों में शुक्रवार सुबह भीषण दावानल धधकता हुआ देखा गया। आग ने लगभग 1 किलोमीटर से अधिक क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है। पांच अलग-अलग स्थानों पर आग की लपटें तेजी से फैल रही हैं।
दावानल का प्रकोप, वन विभाग सतर्क
सुबह से ही सिरणवा की पहाड़ियों पर धुआं और आग की लपटें नजर आने लगी थीं। दोपहर तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। वन विभाग के अनुसार, उनके कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। हालांकि, आग की तीव्रता और दुर्गम स्थान के कारण कर्मचारी दूर से ही नजर आ रहे हैं।
सर्दियों में पहली बार दिखा दावानल
सर्दी के मौसम में आग लगने की इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है। गर्मियों में सिरणवा की इन्हीं पहाड़ियों पर दो बार आग लग चुकी है, लेकिन सर्दियों में इस प्रकार का दावानल अपने आप में असामान्य है।
आग लगने का कारण अबूझ पहेली
स्थानीय लोगों का मानना है कि किसी ने जलती हुई बीड़ी, सिगरेट या कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया होगा, जिससे यह आग लगी होगी। हालांकि, आग लगने के सही कारणों का पता वन विभाग की जांच के बाद ही चल सकेगा।
पहाड़ियों में सिर्फ आग ही आग
आग की तीव्रता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पहाड़ियों पर चारों तरफ लपटें ही लपटें दिखाई दे रही हैं। आग से होने वाले नुकसान का आकलन भी जल्द ही किया जाएगा।
प्रशासन और वन विभाग अलर्ट
इस दावानल ने न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है, बल्कि यह घटना वन्य जीवन और पहाड़ियों की जैव विविधता के लिए भी खतरा बन गई है। वन विभाग और स्थानीय प्रशासन आग बुझाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
Must Read: उत्तराखंड लेक्चरर भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत, देहरादून एसएसपी करेंगे जांच
पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.