राजधानी जयपुर में फुटबॉल टूर्नामेंट: देश के दूसरे इंटरनेशनल फुटबॉल ग्राउंड में राजमाता जीजाबाई फुटबॉल ट्रॉफी का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया शुभारंभ, 17 अक्टूबर तक होंगे सीनियर गर्ल्स टूर्नामेंट
देश के दूसरे इंटरनेशनल फुटबॉल ग्राउंड विद्याधर नगर में आज 29वीं सीनियर गर्ल्स राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। FIFA द्वारा अप्रूव्ड फुटबॉल ग्राउंड में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फीता काटकर टूर्नामेंट शुरू किया।
जयपुर, 06 अक्टूबर 2024। देश के दूसरे इंटरनेशनल फुटबॉल ग्राउंड विद्याधर नगर में आज 29वीं सीनियर गर्ल्स राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ किया गया। FIFA द्वारा अप्रूव्ड फुटबॉल ग्राउंड में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने फीता काटकर टूर्नामेंट शुरू किया।
राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन एवं राजस्थान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में आयोजित राजमाता जीजा बाई ट्रॉफी का शुभारंभ कर दिया कुमारी ने ऊर्जावान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारे समाज में खेल भावना को बढ़ावा मिलेगा और युवा खिलाडियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच मिलेगा। सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं, आशा करती हूं कि इस प्रतियोगिता के आयोजन से अनुशासन, कड़ी मेहनत और खेल भावना के नए आयाम स्थापित होंगे।
उन्होंने कहा कि विद्याधर नगर स्टेडियम में फुटबॉल का नया वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनकर तैयार किया गया है। आने वाले समय में इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं को और विकसित किया जाएगा।
विद्याधर नगर स्टेडियम की फुटबॉल ग्राउंड को फीफा की मान्यता मिलने के बाद पहली बार राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी सीनियर महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज रविवार को पहला मुकाबला राजस्थान और छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया।
उन्होंने बताया कि फुटबॉल टूर्नामेंट में देश की आठ राष्ट्रीय टीम जिसमें पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र, पुदुचेरी, अंडमान निकोबार की टीमें भाग ले रही है। 6 से 17 अक्टूबर तक होने वाले टूर्नामेंट में दो ग्रुपों के लीग मुकाबलों की मेजबानी राजस्थान को दी गई है।
इस मौके पर राजस्थान फुटबाल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत, वूमेन फुटबॉल की चेयरपर्सन रोशनी टांक तथा युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव नीरज के.पवन सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Must Read: जालोर के चांदराई में जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में जीत के लिए हो रहे हैं कड़े मुकाबले
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.