भारत: भारत में कोरोना के 9,531 नए मामले, 36 की मौत
नई दिल्ली, 22 अगस्त (आईएएनएस)। भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,531 नए मामले दर्ज किए गए। यह आंकड़ा रविवार को सामने आए 11,539 संक्रमण से कम है। इसकी सूचना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को दी।इसी अवधि में, कोरोना वायरस से


इसी अवधि में, कोरोना वायरस से 36 लोगों की मौत हुई। जिससे मरने वालों की संख्या 5,27,368 हो गई। वहीं 11,726 मरीज महामारी से ठीक भी हुए। जिसके चलते रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत रहा।
इस बीच, डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.15 प्रतिशत हो गया है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.59 प्रतिशत रहा।
इसी अवधि में, कुल 2,29,546 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसके चलते यह आंकड़ा बढ़कर 88.27 करोड़ से पार पहुंच गया।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी
Must Read: इंदौर में बड़ा हादसा! इमारत में आग लगने से 7 लोगों की मौत, किराए पर रहते थे, जल गए जिंदा
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.