भारत: कर्नाटक के वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए मेगा ऑपरेशन शुरू किया
बेलागवी (कर्नाटक), 23 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक वन विभाग और बेलगावी जिले के अधिकारियों ने एक तेंदुए को पकड़ने के लिए एक बड़ा अभियान शुरू किया है, जिसे एक आवासीय क्षेत्र में घूमते देखा गया था और एक निर्माण मजदूर पर भी हमला किया था।विभाग और पुलिस के 200 से अधिक कर्मचारी, साथ ही वन्यजीव, संवेदनाहारी विशेषज्ञ और जिला प्रशासन ऑपरेशन में शामिल हुए हैं।
सरकार तेंदुए को पकड़ने के लिए साकरेबेलू हाथी शिविर से दो हाथियों को रस्सी से बांधने पर विचार कर रही है।
शहर के बीचोबीच स्थित बेलगावी के गोल्फ क्लब के परिसर में तेंदुआ घूम रहा है।
सोमवार को शहर में तलाशी अभियान के दौरान तेंदुआ सामने आया और इससे पहले कि कर्मचारी विशेष रूप से डिजाइन किए जाल से जाल बिछा पाता, वह भागने में सफल रहा और गायब हो गया।
अधिकारियों ने शहर भर में पग के निशान पाए हैं। एहतियात के तौर पर 22 स्कूलों को 18 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
तेंदुए की आवाजाही से निवासियों, विशेषकर माता-पिता और बच्चों में जबरदस्त तनाव और तनाव पैदा हो गया है।
--आईएएनएस
पीटी/एसजीके
Must Read: कोरोना के चलते 10 वीं के स्टूडेंट्स भी होंगे प्रमोट, 12 की परीक्षा 15 जून के बाद कराने की घोषणा
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.
मनोरंजन