भारत: जम्मू-कश्मीर के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन घुसपैठिए ढेर
भारत
25 Aug 2022
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के सतर्क जवानों ने उरी के कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
श्रीनगर, 25 अगस्त (आईएएनएस)। कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की एक कोशिश को गुरुवार को सेना ने नाकाम कर दिया। इसमें तीन घुसपैठिए मारे गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के सतर्क जवानों ने उरी के कमलकोट इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।
घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को चुनौती दी गई, जिसके बाद एक मुठभेड़ हुई जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए।
सूत्रों ने कहा, मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। अब इलाके में तलाश जारी है।
--आईएएनएस
एसकेके/एसकेपी
Must Read: आईडीबीआई बैंक अमृत महोत्सव पर एफडी के लिए लेकर आया नई योजना
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.