भारत: झारखंड के सीएम हेमंत बोले, संवैधानिक संस्थाओं का घोर दुरुपयोग कर रही भाजपा
विधानसभा सदस्यता को लेकर चल रही खबरों पर सीएमओ की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा ने जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक एजेंसियों का दुरुपयोग किया है, वह बेहद शर्मनाक है। भाजपा मुख्यालय ने जिस तरीके से सरकारी संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया है, भारत के लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं देखा गया।

विधानसभा सदस्यता को लेकर चल रही खबरों पर सीएमओ की ओर से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा ने जिस तरह से संवैधानिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक एजेंसियों का दुरुपयोग किया है, वह बेहद शर्मनाक है। भाजपा मुख्यालय ने जिस तरीके से सरकारी संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया है, भारत के लोकतंत्र में ऐसा कभी नहीं देखा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं, जिनमें एक सांसद और उनकी कठपुतली पत्रकार बिरादरी ने खुद से निर्वाचन आयोग की रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया है, जो अभी सील बंद है।
--आईएएनएस
एसएनसी/एएनएम
Must Read: राजस्व सचिव तरुण बजाज को कॉर्पोरेट मामलों का अतिरिक्त प्रभार मिला
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.