भारत: पेगासस पैनल की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश, 29 फोन में स्पाइवेयर का कोई सबूत नहीं
प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमना ने गुरुवार को ओपन कोर्ट में समिति की रिपोर्ट पढ़ी।

प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमना ने गुरुवार को ओपन कोर्ट में समिति की रिपोर्ट पढ़ी।
उन्होंने कहा कि समिति ने निगरानी पर कानूनों में संशोधन की सिफारिश की।
सीजेआई ने कहा कि समिति ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि पेगासस पैनल को 29 फोन सौंपे गए थे, जिनमें पेगासस स्पाइवेयर नहीं मिला।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 फोन में मैलवेयर है, लेकिन ये नहीं कहा जा सकता कि यह पेगासस है।
पेगासस पैनल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि भारत सरकार ने जांच में कोई सहयोग नहीं किया।
--आईएएनएस
पीके/एसजीके
Must Read: एमपी के रायगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद आगजनी, पुलिस पर पत्थराव
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.