Jalore @ चांदराई में हैंडबॉल प्रतियोगिता: जालोर के चांदराई में आयोजित 65वीं जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन
चांदराई में आयोजित 65 वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। संयोजक छात्र वर्ग मोती सिंह व संयोजक छात्रा वर्ग रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि छात्रा वर्ग में रानीवाड़ा ने पहला, जैसावास ने दूसरा व पांचोटा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
जालोर।
चांदराई में आयोजित 65 वीं जिला स्तरीय 14 वर्षीय छात्र-छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। संयोजक छात्र वर्ग मोती सिंह व संयोजक छात्रा वर्ग रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने बताया कि छात्रा वर्ग में रानीवाड़ा ने पहला, जैसावास ने दूसरा व पांचोटा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग में रानीवाड़ा ने पहला , केशवना ने दूसरा व पादरली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बेस्ट प्लेयर छात्रा वर्ग में वर्षा कुमारी व छात्र वर्ग में जसवंत सिंह रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल थे। जबकि अध्यक्षता ऊम सिंह चांदराई ने की एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहर सिंह मेहरू, आरपी राम नरेश , चांदराई पीईईओ पुष्पेंद्र सिंह थुम्बा , पूरा राम ,मांगी लाल प्रजापत , साकल चन्द ,मदन लाल सोनी आदि उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा स्थान पाने वाली टीमों को शील्ड प्रदान की गई। सवाराम पटेल व ऊम सिंह चांदराई ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दमखम दिखा कर जालोर जिले का नाम रोशन करने की बात कही।
आयोजन सचिव गणेशा राम ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं आगुन्तकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायक मंडल के मोती सिंह , रूप सिंह राठौड़ ,माधु सिंह , विक्रम सिंह जोधा,गीगा राम , मुकन सिंह , रवि जीवा राम , हीरा लाल सोलंकी ,अजरा शाहीन , मंजू ,संगीता आदि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच का संचालन सखा राम ने किया । इस अवसर पर मदन लाल सोनी , विनोद सोनी , सांकल चन्द , मांगीलाल , किशोर सोनी , बाबूलाल , अनिता मेवाड़ा , हेमन्त कुमार ,महेंद्र सिंह , नीतू मेहरा , मुकेश कंवर , ज्ञानेश आदि मौजूद रहे।
Must Read: राजस्थान में नहीं रूक रही साधु-संतों द्वारा आत्मदाह की घटनाएं, अब जयपुर में पुजारी ने खुद को लगाई आग
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.