राजस्थान विधानसभा बजट 2022: सिरोही के माउंट आबू के सौन्दर्यकरण पर खर्च होंगे करोड़ों रुपए, बजट में सीएम ने किया ऐलान
राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2022 का बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान सिरोही के माउंट आबू सहित अन्य शहरों में सौन्दर्यकरण के लिए सीएम ने 160 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया। इस दौरान माउंट आबू के विकास कार्य पर रुपए खर्च किए जाएंगे।
जयपुर।
राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2022 का बजट पेश कर रहे हैं। इस दौरान सिरोही के माउंट आबू सहित अन्य शहरों में सौन्दर्यकरण के लिए सीएम ने 160 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया। इस दौरान माउंट आबू के विकास कार्य पर रुपए खर्च किए जाएंगे।
वहीं पाली—सिरोही में पानी की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उदयपुर के कोटडा में बांधों के निर्माण से जवाई बांध तक पानी पहुंचाने के लिए प्रोजेक्ट की घोषणा की। वहीं माउंट आबू में पेयजल व्यवस्था के लिए सीएम ने प्रोजेक्ट की घोषणा की।
सीएम का बेरोजगारों को तोहफा, जुलाई 2022 में होगी रीट परीक्षा
सीएम गहलोत ने दिल्ली के उदयपुर हाउस में 500 युवाओं के लिए 300 करोड़ की लागत से नेहरू यूथ ट्रांजिट हॉस्टल एंड फेसिलेशन सेंटर बनाने का ऐलान किया। सीएम ने बताया कि यहां इस सेंटर में दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवा ठहर पाएंगे।
सीएम ने कहा कि जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी। इसके लिए पुराने अभ्यर्थियों को फीस नहीं देनी होगी। पहले की तरह अभ्यर्थियों को मुक्त यात्रा व सुविधाएं दी जाएगी। सीएम ने एंटी चीटिंग सेल का गठन करने का ऐलान किया।
सीएम ने सरकारी विभागों में 1 लाख पदों पर भर्तियों की घोषणा की। वहीं महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम योजना लागू करने का ऐलान किया।
—अभय कमांड क्षेत्र से जुड़े कैमरों की संख्या 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार कर दी गई।
—सीआईएसएफ की तर्ज पर आरआईएसएफ का गठन किया जाएगा। 2 हजार सुरक्षा कर्मियों की भर्ती की जाएगी।
राजस्थान की 3800 स्कूलें क्रमोन्नत
सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश की 3800 सेकंडरी स्कूल सीनियर सेकंडरी में क्रमोन्नत किया जाएगा।
राजस्थान के शहरी व ग्रामीण इलाकों में एक हजार अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेंगे। अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों के शिक्षकों के लिए अलग से कैडर बनाया जाएगा। वहीं रेगिस्तानी जिलों में 200 नए प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे।
राजधानी में खेतान पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाएगा। वहीं 19 जिलों में 36 गर्ल्स कॉलेज खुलेंगे।
महिलाओं को स्मार्ट फोन
सीएम ने बजट में 2500 करोड की लागत से महिलाओं को स्मार्ट फोन देने का ऐलान किया।
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.