श्री क्षत्रिय युवक संघ हीरक जयंती समारोह: Shree kshatriy Yuvak Sangh का हीरक जयंती समारोह 22 को, हीरक जयंती समारोह की स्मारिका का हुआ विमोचन

श्री क्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह 22 दिसंबर को मनाया जाएगा।  श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाएं जा रहे हीरक जयंती समारोह की स्मारिका का आज राजपूत सभा भवन में विमोचन किया गया। 

Shree kshatriy Yuvak Sangh का हीरक जयंती समारोह 22 को, हीरक जयंती समारोह की स्मारिका का हुआ विमोचन

जयपुर। 
श्री क्षत्रिय युवक संघ का हीरक जयंती समारोह 22 दिसंबर को मनाया जाएगा। 
श्री क्षत्रिय युवक संघ के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाएं जा रहे हीरक जयंती समारोह की स्मारिका का आज राजपूत सभा भवन में विमोचन किया गया। 
समारोह की साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत आज स्मारिका का विमोचन 
श्री क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने किया।


इस दौरान मंच पर विधायक नरपत सिंह राजवी, कांग्रेसी नेता विक्रम सिंह मूंडरू, राजपूत सभा भवन के सचिव बलवीर सिंह हाथोज, प्रताप फाउंडेशन से महावीर सिंह सरवड़ी और श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष संपत सिंह धमोरा,विश्व हिन्दू परिषद के नरपत सिंह शेखावत भी मौजूद रहे।
संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि क्षत्रिय युवक संघ पिछले 75 साल से देश के विभिन्न हिस्सों में शाखाओं का आयोजन कर रहा है।


इसमें पुरूषों के साथ—साथ युवतियों, महिलाओं और दंपतियों के शिविर भी आयोजित किए जा रहे है। 
इस दौरान उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भले ही हम अलग-अलग पार्टियों से अलग-अलग विचारधाराओं से हो, लेकिन संघ के केसरिया ध्वज के नीचे हम सभी समान हैं।
वहीं, खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि क्षत्रिय युवक संघ के इस हीरक जयंती समारोह की तैयारियां प्रदेश ही नहीं, देश भर में व्यापक स्तर पर चल रही है।


 राजस्थान के आज तक के सबसे बड़े समारोह के रूप में हीरक जयंती कार्यक्रम आयोजित होगा।
 इसमें लाखों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे। 
इधर, हीरक जयंती कार्यक्रम की कड़ी में रविवार को श्री क्षत्रिय युवक संघ के झोटवाड़ा स्थित संघ शक्ति कार्यालय में सांकेतिक रक्तदान किया गया। 

Must Read: ‘मान’ मंत्रिमंडल का होगा विस्तार, कल हो सकता है बड़ा फेरबदल, कई विधायक बनेंगे मंत्री!

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :