ACB Trap: 8 हज़ार की रिश्वत लेते रीको का बाबू जलील खान गिरफ्तार, सिरोही एसीबी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई

सिरोही एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रीको कार्यालय में कार्यरत एक यूडीसी जलील खान को 8 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। सिरोही एसीबी के एडिशनल एसपी नारायणसिंह की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम।

8 हज़ार की रिश्वत लेते रीको का बाबू जलील खान गिरफ्तार, सिरोही एसीबी की टीम ने की बड़ी कार्रवाई
गोल घेरे में घूसखोर बाबू जलील खान

सिरोही। घूसखोरों पर नकेल कसने के लिए राजस्थान एसीबी लगातार एक के बाद एक कार्रवाई कर रही हैं, इसी कड़ी में आज सिरोही एसीबी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रीको कार्यालय में कार्यरत एक यूडीसी जलील खान को 8 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया हैं। सिरोही एसीबी के एडिशनल एसपी नारायणसिंह ने बताया कि शिवगंज क्षेत्र के बड़गांव रीको एरिया में ऑनलाइन बिड के जरिए आवंटित हुए प्लॉट का लिजडिड यानी पट्टा जारी करने की एवज में उक्त बाबू ने दो व्यवसाईयों विष्णु कुमार अग्रवाल व प्रवीण कुमार अग्रवाल से 4-4 हज़ार रुपये की मांग की गई थी। जिस पर उक्त दोनों व्यवसाईयों ने एसीबी शिकायत की। जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाकर आज  उक्त रिश्वत राशि लेते घूसखोर बाबू जलील खान को सिरोही स्थित रीको कार्यालय में ही ट्रेप किया।

Must Read: टक्कर के बाद टैंकर से होने लगा पेट्रोल का रिसाव, सड़क पर पानी की तरह बहा पेट्रोल, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :