India Coronavirus Update: देश में दो दिन की गिरावट के बाद फिर बढ़े कोरोना केस, आज सामने आए 2,897 नए पॉजिटिव, 54 की मौत

भारत में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी बढ़ते हुए तो कभी कम होते हुए नए संक्रमितों के आंकड़ें दर्ज किए जा रही है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 897 नए पॉजिटिव सामने आए हैं

देश में दो दिन की गिरावट के बाद फिर बढ़े कोरोना केस, आज सामने आए 2,897 नए पॉजिटिव, 54 की मौत
India Coronavirus Update

नई दिल्ली | भारत में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी बढ़ते हुए तो कभी कम होते हुए नए संक्रमितों के आंकड़ें दर्ज किए जा रही है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 हजार 897 नए पॉजिटिव सामने आए हैं और 54 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 2,986 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद देश में कुल एक्टिव केस 19 हजार 494 रह गए हैं। बता दें कि, बीते दिन देश में कोरोना के 2,288 नए केस सामने आए थे और 10 मरीजों की मौत दर्ज हुई थी। 

ये भी पढ़ें:- Suicide : ‘आइ एम सॉरी, गुड बाय एवरी वन...’ लिखकर गोविन्द देवजी मंदिर महंत की बहू ने लगाई फांसी


देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

  • कुल मौतें -  5 लाख 24 हजार 157
  • कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 66 हजार 935
  • कुल एक्टिव केस - 19 हजार 494
  • कुल टीकाकरण - 190 करोड़ 67 लाख 50 हजार 631 डोज

ये भी पढ़ें:- Pandit Sukh Ram Passed Away: नहीं रहे संचार क्रांति के मसीहा पंडित सुखराम, दिल का दौरा पड़ने से निधन

- दिल्ली में दो दिनों की गिरावट के बाद एक बार फिर से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 नए मामले सामने आए है और इसी दौरान 1015 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या 5 हजार 471 हो गई है।

- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 74 नए संक्रमित सामने आए हैं और अजमेर जिले में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है। प्रदेश में सर्वाधिक 41 संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। इसके बाद राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 604 हो गई है। 

Must Read: झारखंड : खूंटी में एक ही परिवार के तीन लोगों की कुदाल से काटकर हत्या

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :