India Coronavirus: भारत में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 191 करोड़ पार, आज सामने आए 2,858 नए मरीज, 11 की मौत

नई दिल्ली | भारत में कोरोना के नए संक्रमितों का मिलना कम नहीं हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2858 नए मामले सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 3 हजार 355 लोगों ने कोरोना पर जीत दर्ज की हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। जिसके बाद सक्रिय मामले घटकर 18,096 रह गए है। आपको बता दें कि, बीते दिन देश में 2 हजार 841 नए केस सामने आए थे और 9 मौतें दर्ज हुई थी।
इसके अलावा दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.59 फीसदी है और एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 प्रतिशत है। वहीं दूसरी ओर, देश में बीते 24 घंटे में कोविड वैक्सीन की 15,04,734 डोज लगाई गई जिसके बाद अब तक कोविड-19 1,91,15,90,37 से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें:- Congress Chintan Shivir: कांग्रेस में अब एक परिवार से एक ही टिकट, दूसरे व्यक्ति को टिकट 5 साल पार्टी में काम करने पर
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
कुल मौतें - 5 लाख 24 हजार 201
कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 76 हजार 815
कुल एक्टिव केस - 18 हजार 096
कुल टीकाकरण - 191 करोड़ 15 लाख 90 हजार 370 डोज
ये भी पढ़ें:- New Zealand: कोरोना की चपेट में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री, मंगेतर के पॉजिटिव होने के बाद खुद भी हुई संक्रमित
- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 80 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 49 संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। राज्य में बीते दिन 92 कोरोना मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर लौटे हैं।
Must Read: राहत की खबर! दक्षिण-पश्चिम मानसून की अंडमान निकोबार में एंट्री, कई जगहों पर भारी बारिश के आसार
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.