सिरोही : शिलान्यास-लोकार्पण समारोह में बोले संयम लोढ़ा, परिवार की महिला मुखिया को निशुल्क स्मार्टफोन देंगी गहलोत सरकार
गोल ग्राम पंचायत के एवड़ी में पांच महत्वपूर्ण कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित करते मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने कहां कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार इस वर्ष हर परिवार की महिला मुखिया को निशुल्क स्मार्टफोन देंगी। स्मार्टफोन में तीन साल तक इंटरनेट का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगीं।
सिरोही | गोल ग्राम पंचायत के एवड़ी में पांच महत्वपूर्ण कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह को संबोधित करते मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक संयम लोढा ने कहां कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार इस वर्ष हर परिवार की महिला मुखिया को निशुल्क स्मार्टफोन देंगी। स्मार्टफोन में तीन साल तक इंटरनेट का खर्च भी राज्य सरकार वहन करेगीं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के जरिए हर महिला के पास दुनिया की हर सूचना उपलब्ध होगी।। जिसका उपयोग परिवार के उत्थान एवं विकास में किया जा सकेगा। राज्य सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजना चलाई है जिसका हमे लाभ उठाना चाहिए।
लोढ़ा ने कहां की गोल पंचायत से मेरा अधिक जुड़ाव रहा है। गोल में दसवीं-12वी स्कूल क्रमोन्नत मेरे कार्यकाल में हुई है। गोल पंचायत में विकास के कार्य करवाये है। अभी डेढ़ साल बाकी है और अधिक से अधिक विकास के कार्य होंगे। गोल पंचायत में जो कार्य अशोक गहलोत ने किया है वो हम कभी सपने में भी नही सोच सकते थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गोल पंचायत के मांडवा में 50 बीघा भूमि स्वीकृत की है। इस भूमि पर 10 करोड़ की लागत से खेल स्टेडियम का निर्माण किया रहा है। जिसका सबसे ज्यादा फायदा हमारे बच्चों को मिलेगा। खेल स्टेडियम के कार्यादेश हो गए है 15 अगस्त के बाद कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। साथ ही वही तीरंदाजी अकादमी, स्विमिंग पूल भी बनाया जा रहा है।
विधायक संयम लोढा ने विकास कार्य बताते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने अभी सारणेश्वरजी मंदिर से आंबेश्वरजी मंदिर तक सडक निर्माण कार्य, मेरमांडवाडा से सिरोडकी तक सड़क निर्माण कार्य, चडुआल से फाचरिया सड़क निर्माण, मनादरा से मेडका (बारलावास) तक डामरीकरण सड़क निर्माण, माकरोडा दरबारी खेडा सडक से सिद्देश्वरजी महादेव मंदिर सड़क, सम्पर्क सडक मातरमाताजी मंदिर (झाडौलीवीर) सड़क, बावली से खेतलाजी मंदिर तक सडक निर्माण कार्य, नारादरा से माताजी मंदिर तक सडक निर्माण कार्य, सरतरा मामाजी मंदिर से भूरियाबाबाजी मंदिर सडक निर्माण कार्य करवाकर इससे पूरे विधानसभा के लोगो को आवागमन में सुविधा मिलेगी। साथ ही राड़बर से गौतम ऋषि मन्दिर तक 10 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण करवाया जिसका फायदा प्रत्येक लोगो को मिल रहा है।
इन कार्यो का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण
विधायक संयम लोढ़ा ने गोल पंचायत के एवड़ी में जल जीवन मिशन योजना के तहत जल नल योजना में 2 करोड़ 13 लाख की राशि, गोल रोड़ से एवड़ी तक सड़क निर्माण कार्य 1 करोड़ 10 लाख, एवड़ी में प्रार्थना स्थल एवं कक्षा कक्षो 4.20 लाख, एवड़ी में उप स्वास्थ्य केन्द्र 24.60 लाख, कक्षा कक्ष निर्माण 8.14 लाख के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में गोल सरपंच इंद्रा रावल, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर आड़ा, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता अजीत जैन, समाजसेवी कुलदीप रावल, उप सरपंच प्रकाश देवासी, ब्लॉक सीएमएचओ विवेक कुमार, डॉ विक्रम सिंह, वीडियो श्रवण बिश्नोई, एमसीसी अध्यक्ष पीरसिंह राव, अमरसिंह राव, देवेन्द्र सेन, कल्पेश त्रिवेदी, पाडीव सरपंच देशाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच रतनलाल, जोगाराम, सिंदर्थ सरपंच शिवराज सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।
Must Read: चांदना में 22 वर्ष बाद तालाब हिलौर कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.