IND vs AUS T20 Series: टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आज भिड़ेंगे भारत और ऑस्ट्रेलिया, जानें किस को मिल सकता है मौका
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
नई दिल्ली | IND vs AUS T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। आज पंजाब के मोहाली में शाम 7.00 बजे दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।
मोहाली क्रिकेट ग्राउंड टीम इंडिया के लिए लक्की
पंजाब में मोहाली के क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में आज शाम टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगी। ये मैदान टीम इंडिया के लिए हमेशा लक्की रहा है। हालांकि, इस मैदान पर अब तक हुए 11 मैचों में 7 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ही विजेता रही है। ऐसे में टीम इंडिया के फैंस भी चाहते हैं कि, टीम इंडिया ही टॉस जीते और पहले गेंदबाजी चुने।
ये भी पढ़ें:- लंपी वायरस पर घमासान: आज विधानसभा का घेराव करेंगे भाजपा नेता-कार्यकर्ता, निकालेंगे पैदल मार्च
ऐसा रहेगा है दोनों टीमों के बीच टी-20 का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 23 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिनमें टीम इंडिया ने 13 मैच जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया 9 मैच ही जीत पाया हैं, इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा।
ये भी पढ़ें:- जय हो महाकाल: बाबा महाकाल ने भरी भक्तों की झोली तो भक्तों ने भी किया दिल खोलकर दान, आया इतना दान टूटे पुराने रिकॉर्ड
आज इन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
Must Read: वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन फाइनल में पहुंचे सितसिपास, बोर्ना कोरिक से भिड़ेंगे
पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.