आज यहां होगी मूसलाधार: राजस्थान में फिर जागा सोया मानसून, कई हिस्सों में मूसलाधार के बाद बांधों के गेट खोले, कई मार्ग बंद

मौसम विभाग ने आज गुरूवार को राज्य के पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार को भी प्रदेश के कोटा, झालावाड़, उदयपुर में भारी बारिश तो राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। 

राजस्थान में फिर जागा सोया मानसून, कई हिस्सों में मूसलाधार के बाद बांधों के गेट खोले,  कई मार्ग बंद

जयपुर | राजस्थान में एक बार फिर से सक्रिय हुआ मानसून कई इलाकों को जमकर भिगो रहा है। जिसके चलते बढ़ता हुआ पारा फिर से नीचे आ गया है और मौसम में ठंड़क घुल गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज गुरूवार को राज्य के पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। बुधवार को भी प्रदेश के कोटा, झालावाड़, उदयपुर में भारी बारिश तो राजधानी जयपुर के कई हिस्सों में मध्यम बारिश हुई। 

आज इन संभागों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्यप्रदेश के ऊपर बना वेलमार्क लो प्रेशर एरिया उत्तर-पश्चिमी भाग पर स्थित है। जिसके असर से राजस्थान में गुरुवार और शुक्रवार को कई जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर संभाग में कुछ स्थानों पर गुरुवार यानि आज भारी बारिश के आसार है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का ये दौर दो दिन तक जारी रहेगा। इसके बाद बारिश में कमी होती जाएगी। 

ये भी पढ़ें:- लगा था मैच फिक्सिंग का आरोप: अंपायर असद रऊफ का कार्डियक अरेस्ट से निधन, पाकिस्तान क्रिकेट जगत में छाया शोक

बांधों के गेट खोले, परवन नदी उफान पर, कई मार्ग बंद
प्रदेश के झालावाड़ जिले में इस बार मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा है। मानसून ने विदाई से पहले एक बार फिर से झालावाड़ को पूरी तरह से नहला दिया है। यहां बुधवार को भी जमकर पानी बरसा। मूसलाधार बारिश के कारण भीम सागर, छापी और कालीसिंध बांध के गेट खोल दिए गए। परवन नदी उफान पर आने से मनोहरथाना से राजगढ़ मध्यप्रदेश मार्ग बंद हो गया है। झालावाड़ शहर में भारी बारिश से नीचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। 

ये भी पढ़ें:- हादसे की जांच : रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की कार का एक्सीडेंट, काफिले में घुसकर मारी टक्कर

Must Read: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोटा संभाग में सड़कों की मरम्मत और जोधपुर के पावटा में आधुनिक बस स्टेण्ड के कार्यों के लिए दिए निर्देश

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :