Rape Video Viral | पुलिस फिर दागदार : कोतवाली में तैनात सिपाही पर बलात्कार का आरोप, शहर की ही रहने वाली एक विवाहिता ने करवाया मामला दर्ज
कोतवाली थाने में तैनात सिपाही मेवाराम और एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया था। जिस पर विवाहिता ने उसके पति के साथ थाने पहुंचकर सिपाही मेवाराम के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दी थी

जालोर | इस बार जालोर (Jalore) में खाकी (Police) का घिनोना चेहरा सामने आया है। जालोर कोतवाली थाने में तैनात पुलिसकर्मी मेवाराम पर शहर की ही रहने वाली एक विवाहिता ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिसकर्मी और महिला के वीडियो वायरल होने से मामले का खुलासा हुआ था। जालोर के पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि कोतवाली थाने में तैनात सिपाही मेवाराम और एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर किसी ने वायरल कर दिया था। जिस पर विवाहिता ने उसके पति के साथ थाने पहुंचकर सिपाही मेवाराम के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दी थी। जिस पर तुरन्त ही मामला दर्ज कर लिया। इसके साथ ही एसपी ने बताया कि आरोपी सिपाही मेवाराम को निलंबित भी कर लिया हैं।
Must Read: 734 शराब दुकानों के लिए 1286 करोड़ की बोली
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.