सिरोही के लोगों को राहत: विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रूपये की सड़कें स्वीकृत, विधायक संयम लोढ़ा ने जताया सीएम गहलोत का आभार
राजस्थान सरकार ने सिरोही विधायक संयम लोढ़ा की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ से अधिक की 11 सड़कें स्वीकृत कर सिरोही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान की है।
![विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ रूपये की सड़कें स्वीकृत, विधायक संयम लोढ़ा ने जताया सीएम गहलोत का आभार](https://www.firstbharat.in/uploads/images/2022/07/image_750x_62dd4b88e0d7f.jpg)
सिरोही | राजस्थान सरकार ने सिरोही विधायक संयम लोढ़ा की अनुशंसा पर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ से अधिक की 11 सड़कें स्वीकृत कर सिरोही विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत प्रदान की है।
राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये आदेश में...
- मेरमांडवाडा से सिरोडकी तक 3 किमी,
- चडुआल से फासरिया तक 2.5 किमी,
- गोल से एवडी 1.5 किमी,
- मांडवा सम्पर्क सड़क से खेल स्टेडियम तक 0.70 किमी,
- मनादरा से मेडका बारलावास डामरीकरण सड़क 3 किमी,
- माकरोडा दरबारी खेडा सड़क से सिद्देश्वरजी महादेव मंदिर 1 किमी,
- सम्पर्क सड़क मातरमाताजी मंदिर झाडौलीवीर 0.75 किमी,
- बावली से खेतलाजी मंदिर तक सड़क निर्माण कार्य 0.50 किमी,
- नारादरा से माताजी मंदिर तक सड़क निर्माण 0.60 किमी,
- सरतरा माताजी मंदिर से भूरियाबाबाजी मंदिर सड़क निर्माण 0.50 किमी,
- सारणेश्वरजी मंदिर से आंबेश्वरजी मंदिर 5 किमी सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये।
सडकों की स्वीकृति पर विधायक संयम लोढ़ा ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री भजनलाल जाटव का आभार जताया।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Heavy Rain Alert: बीसलपुर बांध से आई खुशखबर, एक ही दिन में इतना पानी बरसा, खिल गए कर्मचारियों के चेहरे
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.