भारत: पाकिस्तान में सिख महिला के अपहरण पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान में धार्मिक असहिष्णुता का स्तर हैरान करने वाला
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सिख शिक्षिका दीना कौर (25) के अपहरण, धर्म परिवर्तन और जबरन शादी का मामला है ।

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सिख शिक्षिका दीना कौर (25) के अपहरण, धर्म परिवर्तन और जबरन शादी का मामला है ।
एनसीएम के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा, सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने मंत्रालय से इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर पाकिस्तान के सामने उठाने और यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था कि अपहृत महिला को उसके परिवार से मिलवाया जाए। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले के पीर बाबाकस्बे में एक रिक्शा चालक ने दीना कौर का अपहरण कर लिया और एक मुस्लिम व्यक्ति से जबरन शादी कर ली। उसके परिवार का आरोप है कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने सिख महिला के अपहरणऔर जबरन धर्म परिवर्तन के संबंध में मीडिया रिपोटरें का संज्ञान लिया है।
भारत और विदेशों में रहने वाली सिख आबादी इस घटना से बहुत चिंतित है, जिससे उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।
--आईएएनएस
अनिल सिंह/एएनएम
Must Read: समुद्र से बचाए गए 32 मछुआरों को भारत ने बांग्लादेश को सौंपा
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.