भारत: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या के सिलसिले में 3 वकीलों के आवासों पर ली तलाशी

एडीजीपी ने कहा, श्रीनगर पुलिस पीएस लाल बाजार की प्राथमिकी संख्या 62/2020, अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या की आगे की जांच के संबंध में अधिवक्ता मियां कयूम, अधिवक्ता मंजूर डार और अधिवक्ता मुजफ्फर मोहम्मद के आवास पर तलाशी ले रही है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हत्या के सिलसिले में 3 वकीलों के आवासों पर ली तलाशी
Srinagar : Jammu and Kashmir Police on Wednesday carried out searches at the residences of three senior advocates in Srinagar in connection with a murder case investigation.(Photo: Nisar Malik /IANS)

श्रीनगर, 24 अगस्त | जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को एक हत्या मामले की जांच के सिलसिले में श्रीनगर में तीन वरिष्ठ अधिवक्ताओं के आवासों पर छापेमारी की।

अतिरिक्त डीजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने मीडिया को बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता मियां कयूम, अधिवक्ता मंजूर डार और अधिवक्ता मुजफ्फर मुहम्मद के आवासों पर तलाशी चल रही है।

एडीजीपी ने कहा, श्रीनगर पुलिस पीएस लाल बाजार की प्राथमिकी संख्या 62/2020, अधिवक्ता बाबर कादरी की हत्या की आगे की जांच के संबंध में अधिवक्ता मियां कयूम, अधिवक्ता मंजूर डार और अधिवक्ता मुजफ्फर मोहम्मद के आवास पर तलाशी ले रही है।

अधिवक्ता बाबर कादरी की 24 सितंबर, 2020 को श्रीनगर जिले के लाल बाजार पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में श्रीनगर में उनके आवास में घुसकर बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी।

आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

Must Read: राजस्थान में खनन माफिया बेखौफ! भरतपुर सांसद पर हमला, गाड़ी क्षतिग्रस्त

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :