एक शिया धर्मस्थल पर भूस्खलन: इराक में कर्बला के पास ढही दरगाह से 4 शव बरामद

बगदाद, 22 अगस्त (आईएएनएस)। इराकी अधिकारियों ने कहा कि पवित्र शिया शहर कर्बला के पास एक शिया धर्मस्थल पर भूस्खलन के मलबे से चार शव बरामद किए गए हैं।इराकी नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि बचाव दल उन लोगों की तलाश कर रहे

इराक में कर्बला के पास ढही दरगाह से 4 शव बरामद
baghdad

बगदाद | इराकी अधिकारियों ने कहा कि पवित्र शिया शहर कर्बला के पास एक शिया धर्मस्थल पर भूस्खलन के मलबे से चार शव बरामद किए गए हैं।

इराकी नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि बचाव दल उन लोगों की तलाश कर रहे हैं, जिनके बारे में माना जाता है कि वे धर्मस्थल से सटे एक मिट्टी के टीले के मलबे के नीचे फंसे हुए थे।

राहुल गांधी के इनकार के बाद कई नाम सामने: कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कई नामों पर विचार

बयान में कहा गया है कि इराक की राजधानी बगदाद से लगभग 110 किलोमीटर दक्षिण में स्थित कत्तारत अल-इमाम अली की दरगाह शनिवार को नमी के कारण गिर गई।

महाकाल से जुड़े विज्ञापन पर बवाल: महाकाल से मंगवाई थाली ह्रितिक को भरी पड़ी!

बयान में कहा गया है कि बचाए गए लोगों में दो बच्चे और एक लड़का थे, जो अच्छे स्वास्थ्य में थे और उन्हें कर्बला के अस्पतालों में भेज दिया गया।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अलग बयान में कहा गया है कि विभिन्न चोटों वाले छह लोगों को बचा लिया गया है।

Must Read: भारत सरकार की पाम ऑयल क्षेत्र में मलेशिया के साथ साझेदारी, कृषि मंत्री तोमर ने मलेशिया के मंत्री से की वार्ता

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :