विश्व: उत्तर कोरिया में 4 नए संदिग्ध कोविड-19 के मामले

प्योंगयांग की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने राज्य आपातकालीन महामारी रोकथाम मुख्यालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि, 23 अगस्त को रियानगांग में घातक महामारी से संक्रमित होने के संदेह में नए मामले सामने आए।

उत्तर कोरिया में 4 नए संदिग्ध कोविड-19 के मामले
N.Korea reports 4 new suspected Covid cases
सोल, 25 अगस्त (आईएएनएस)। प्योंगयांग द्वारा महामारी पर जीत का दावा करने के दो हफ्ते बाद उत्तर कोरिया ने उत्तरपूर्वी प्रांत रियानगांग में कोविड-19 के चार नए संदिग्ध मामले दर्ज किए हैं।

प्योंगयांग की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने राज्य आपातकालीन महामारी रोकथाम मुख्यालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि, 23 अगस्त को रियानगांग में घातक महामारी से संक्रमित होने के संदेह में नए मामले सामने आए।

योनहाप न्यूज एजेंसी ने केसीएनए की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने तुरंत इलाके को सील कर दिया। संदिग्ध मामलों के परीक्षण के लिए तत्काल महामारी विरोधी टीमों को भेजा और बुखार के कारण का पता लगाने के उपाय किए।

राष्ट्र द्वारा पहले पुष्टि किए गए मामले की रिपोर्ट के तीन महीने बाद, 10 अगस्त को, उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन ने कोविड-19 पर जीत की घोषणा की और देश के अधिकतम आपातकालीन महामारी विरोधी उपायों को हटाने का आदेश दिया।

--आईएएनएस

पीटी/एसकेपी

Must Read: बाढ़ संकट से निपटने में मदद की अंतरराष्ट्रीय अपील करेगा पाकिस्तान

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :