खेल: ग्रोइन चोट के कारण काउंटी में अब नहीं खेल पाएंगे क्रुणाल पांड्या

ग्रोइन चोट के कारण काउंटी में अब नहीं खेल पाएंगे क्रुणाल पांड्या

पांड्या को यह चोट 37 रन बनाने के दौरान लगी थी और वह दूसरी पारी में क्षेत्ररक्षण करने नहीं लौटे। उन्होंने रविवार को वारविकशायर की डरहम पर जीत में हिस्सा नहीं लिया और मिडलसेक्स के खिलाफ मैच से भी चूक गए।

डाक्टरों से विचार विमर्श करने के बाद पांड्या तीन सप्ताह क्रिकेट एक्शन से बाहर रहेंगे और चयन के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे यदि वारविकशायर नॉकऑउट चरण में पहुंच जाती है।

पांड्या ने देश के लिए अब तक पांच वनडे और 19 टी20 खेले हैं। उनकी आखिरी मौजूदगी श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में सफेद बॉल सीरीज में थी।

रॉयल वनडे कप के पांच मैचों में 31 वषीय पांड्या ने 33.50 के औसत से 134 रन बनाये हैं जिसमें ओवल में सरे के खिलाफ 82 गेंदों में 74 रन की पारी शामिल है। उन्होंने अपनी लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी से 25 के औसत से नौ विकेट भी हासिल किये हैं जिसमें ससेक्स और लीसेस्टरशायर के खिलाफ लगातार तीन-तीन विकेट भी शामिल हैं।

--आईएएनएस

आरआर

Must Read: आग बरसाती गेंदों के आगे बेबस वेस्टइंडीज टीम 50 रन से हारी, न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा मुकाबला

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :