India vs Zimbabwe 1st ODI: राहुल की कप्तानी में विदेशी धरती पर टीम इंडिया की 10 विकेट से शानदार जीत

टीम इंडिया ने लोकेश राहुल की कप्तानी में विदेशी धरती पर शानदार जीत दर्ज की है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच शुरू हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में हुआ जिसे टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया है।

राहुल की कप्तानी में विदेशी धरती पर टीम इंडिया की 10 विकेट से शानदार जीत

नई दिल्ली । टीम इंडिया ने लोकेश राहुल की कप्तानी में विदेशी धरती पर शानदार जीत दर्ज की है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच शुरू हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में हुआ जिसे टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया है। टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से करारी मात दी। 

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई जिम्बाब्वे टीम
पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखरते नजर आए। एक के बाद एक तीन जिम्बाब्वे बल्लेबाज मात्र 6 रन के अंदर पवेलियन लौट गए। जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया के सामने 189 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए मात्र 30.5 ओवर में ही लक्ष्य पर निशाना साधते हुए जीत दर्ज कर ली। 
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ने ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक लगाए और पहले विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की। धवन ने 113 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 80 रन बनाए तो गिल ने 72 गेंदों पर 10 चौके और एक सिक्स की मदद से 82 रनों की दमदार पारी खेली। 

ये भी पढ़ें:- Bengal SSC Scam: सलाखों के पीछे पार्थ और अर्पिता, कोर्ट ने फिर दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत

इन्होंने धराशाही किए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज
टीम इंडिया के लिए दीपक चहर ने सबसे ज्यादा 3, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने दो-दो, मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:- इलाके में सनसनी: CBI वाले बनकर लुटेरे लूट ले गए बैंक से 35 लाख, लोगों से कहा- सीबीआई की रेड पड़ी है

Must Read: जिम्बाब्वे के ​क्रिकेटर ब्रैंडन टेलर पर आईसीसी ने 42 माह के लिए लगाया बैन, स्पॉट फिक्सिंग का मामला

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :