कोरोना अपडेट! : देश में आज सामने आए कोरोना के 3,207 नए केस, 29 लोगों की मौत, जानें अबतक का हाल
देश में पिछले 24 घंटे में 3,207 नए केस आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 20,403 पहुंच गए हैं।
नई दिल्ली | India Corona Updates: देश में कोरोना के नए संक्रमितों का बड़ी संख्या में मिलना लगातार जारी है। अब कोरोना वायरस बच्चों को ज्यादा खतरा पहुंचा रहा है। स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र कोरोना से बड़ी संख्या में संक्रमित पाए जा रहे हैं। ओडिशा में 64 स्कूली छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से हड़कंप मचा हुआ हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच देश में पिछले 24 घंटे में 3,207 नए केस आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक्टिव केस बढ़कर 20,403 पहुंच गए हैं।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
कुल मौतें - 5 लाख 24 हजार 093
कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 25 लाख 6 हजार 905
कुल एक्टिव केस - 20 हजार 403
कुल टीकाकरण - 190 करोड़ 34 लाख 90 हजार 396 डोज
ये भी पढ़ें:- कोरोना से हड़कंप: ओडिशा में 64 स्कूली छात्र पाए गए कोरोना संक्रमित
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए है और 1438 कोरोना मरीज अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं। लगातार बढ़ते मामलों के कारण दिल्ली में अब एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 5 हजार 939 पहुंच गई है।
- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए 91 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 55 संक्रमित धौलपुर में मिले हैं। इसके बाद राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 538 हो गई है। बता दें कि, राज्य में अबतक कुल 12,84,221 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से अबतक कुल 9553 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- NIA का शिकंजा: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों के ठिकानों पर रेड
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.