कोविड 19: दिल्ली में कोरोना के 942 मामले, कोई नई मौत नहीं

पिछले 24 घंटों में 1,360 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,62,262 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामले 19,93,823 सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 26,420 है। कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 305 है।

दिल्ली में कोरोना के 942 मामले, कोई नई मौत नहीं
Corona Cases in Delhi

नई दिल्ली | दिल्ली में रविवार को कोविड के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 942 मामले सामने आए। वहीं बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी में 1109 मामले सामने आए थे।

महाकाल से जुड़े विज्ञापन पर बवाल: महाकाल से मंगवाई थाली ह्रितिक को भरी पड़ी!

इस बीच, शहर की कोविड पॉजिटिविटी दर घटकर 7.25 प्रतिशत हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 5,141 है, जिनमें से 3,729 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में 1,360 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,62,262 हो गई है, जबकि दिल्ली में कुल मामले 19,93,823 सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 26,420 है।

कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 305 है।

राहुल गांधी के इनकार के बाद कई नाम सामने: कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कई नामों पर विचार

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल टीकाकरण लाभार्थियों की संख्या 3,62,17,082 है।

Must Read: 2019 लोकसभा चुनाव में पीली साड़ी वाली खूबसूरत मतदान अधिकारी का विधानसभा चुनाव में नया लुक, स्टाइलिश ट्राउजर और ब्लैक स्लीवलेस टॉप रीना द्विवेदी

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :