वाह रे तकदीर! : हौद में गिरा बच्चा और मौत खींच ले गई चार युवा भाईयों को, घर-गांव में मचा कोहराम

अजमेर जिले में 4 भाईयों की एक साथ हुई दिल दहला देने वाली मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया है। ये हादसा एक बच्चे के हौद में गिर जाने के कारण हुआ। जिसे बचाने के चक्कर में एक-एक करते हुए चार युवा भाई भी हौद के पानी में समा गए

हौद में गिरा बच्चा और मौत खींच ले गई चार युवा भाईयों को, घर-गांव में मचा कोहराम

अजमेर | राजस्थान के अजमेर जिले में 4 भाईयों की एक साथ हुई दिल दहला देने वाली मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया है। ये हादसा एक बच्चे के हौद में गिर जाने के कारण हुआ। जिसे बचाने के चक्कर में एक-एक करते हुए चार युवा भाई भी हौद के पानी में समा गए, लेकिन बच्चा बच गया। मासूम बच्चे समेत तीन अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है। 

चारों भाईयों का आज होगा पोस्टमार्टम
पुलिस के अनुसार, अजमेर जिले के श्रीनगर थाना इलाके में लवेरा गांव में रविवार को दोपहर बाद ये दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक बच्चा लगभग सूखी पड़ी हौद में गिर गया। जिसे बचाने के प्रयास में एक ही परिवार के चार युवक जो कि चचेरे भाई थे की मौत हो गई। इन चारों युवकों के शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। 

ये भी पढ़ें:- गिरते-गिरते कई लोगों को दे गई परेशानियां: भ्रष्टाचार की इमारत ‘ट्विन टावर’ जमीदोज़, अब कई लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत

चारों शवों को नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हौद से निकलवा कर स्थानीय अस्पताल भिजवाया। वहां चार युवकों को मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने चारों शवों को नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। मृतकों में शैतान गुर्जर, देवकरण गुर्जर, शिवराज गुर्जर और महेंद्र गुर्जर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- बीसलपुर बांध को छलकता हुआ देखने उमड़ी लोगों की भीड़, क्या अब भी बांध के खुले हुए हैं गेट, जानें ताजा अपडेट

हौद में जहरीली गैस होने की आशंका
अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि हौद में सिर्फ 3.5 फीट ही पानी था। फिर भी युवकों की मौत हो गई ऐसें माना जा रहा है कि, हौद में फैली जहरीली गैस से युवकों की मौत हुई हो। इसके लिए जांच के लिये पानी के सैंपल भी लिए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर, इस हादसे की सूचना पर पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर भी नसीराबाद अस्पताल पहुंचे और  उन्होंने प्रशासन से मृतकों के आश्रितों को आर्थिक सहायता की मांग की है। इसी के साथ परिजन और ग्रामीण भी मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता दिये जाने की मांग को लेकर  अड़े हुए हैं। 

ये भी पढ़ें:- सिर पर अफसरों का हाथ हो तो ऐसा: हर कोई सोच रहा, काश! उसे भी हासिल हो ऐसी कृपादृष्टि तो मिले लग्जरी लाइफ जीने का मौका

Must Read: Rajasthan Legislative Assembly में प्रतिपक्ष नेता कटारिया ने पावापुरी में जैन समाज के सम्मेलन में की शिरकत, संस्कारों को अपने जीवन में बताया अहम

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :