हाथरस में हादसा: हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 7 की मौत, एक की हालत नाजुक
शुक्रवार देर रात यूपी के हाथरस में एक तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें 7 कांवड़ियों की जान चली गई। जबकि, एक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।
हाथरस । हरिद्वार में गंगा नदी में 7 कांवड़ियों के बह जाने वाली घटना के बाद उन्हें तो बचा लिया गया था, लेकिन उत्तर प्रदेश के हाथरस में 7 कांवड़ियों की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई है। शुक्रवार देर रात यूपी के हाथरस में एक तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया, जिसमें 7 कांवड़ियों की जान चली गई। जबकि, एक की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें:- पाली में हादसा: दर्दनाक सड़क हादसे में सेवानिवृत SDM समेत दो की मौत, पत्नी-बेटे का इलाज जारी
हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकले थे कांवड़िए
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात करीब सवा दो बजे कोतवाली सादाबाद बढार चौराहे पर यह दर्दनाक हादसा हुआ। कांवड़ियों का ये जत्था हरिद्वार से कांवड़ में गांगाजल लेकर ग्वालियर जा रहा था, तभी एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें कुचल दिया जिसमें 6 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि, एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा अभी एक कांवड़िए की हालत नाजुक बनी हुई है।
कांवडियों का एक जत्था हरिद्वार से ग्वालियर वापस जा रहा था। दुर्घटना में 7 कांवडियों की मृत्यु हुई है और एक की स्थिति नाजुक है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। वाहन के बारे में जानकारी मिली है और बहुत जल्द आरोपी पकड़ा जाएगा: राजीव कृष्ण अपर पुलिस महानिदेशक, आगरा ज़ोन, हाथरस pic.twitter.com/lFKblakcuJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2022
सीएम योगी ने जताया गहरा शोक
कांवड़ियों को रौंदने के बाद चालक डंपर को लेकर फरार हो गया। पुलिस चालक की तलाश कर रही है। वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में सड़क हादसे का शिकार हुए सभी कांवरियों की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है।
Must Read: यहां 10वीं के छात्रों को फिर से देना होगा ये पेपर, जल्द होगी तारीख की घोषणा
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.