भारत: पेगासस पर झूठे आरोप लगाने वाले राहुल गांधी माफी मांगे : रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस कमेटी ने जांच के लिए जमा किए गए 29 मोबाइल्स में से किसी में भी पेगासस नहीं पाया है और इस जानकारी के सामने आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ झूठा कैंपेन चलाने वाले, राजद्रोह का आरोप लगाने वाले वाले, मोटिवेटेड कैंपेन चलाने वाले और इसे लेकर संसद न चलने देने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी माफी मांगेंगे ? हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि माफी मांगना राहुल गांधी की फितरत नहीं है।

पेगासस पर झूठे आरोप लगाने वाले राहुल गांधी माफी मांगे : रविशंकर प्रसाद
New Delhi: BJP leader Ravi Shankar Prasad addresses a press conference at BJP HQ in New Delhi on Thursday, August 25, 2022. (Photo: Qamar Sibtain/IANS)
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। पेगासस जासूसी कांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई हाई प्रोफाइल टेक्निकल कमेटी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी और कांग्रेस से माफी मांगने की मांग की है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस कमेटी ने जांच के लिए जमा किए गए 29 मोबाइल्स में से किसी में भी पेगासस नहीं पाया है और इस जानकारी के सामने आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ झूठा कैंपेन चलाने वाले, राजद्रोह का आरोप लगाने वाले वाले, मोटिवेटेड कैंपेन चलाने वाले और इसे लेकर संसद न चलने देने वाले राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी माफी मांगेंगे ? हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि माफी मांगना राहुल गांधी की फितरत नहीं है।

कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए प्रसाद ने यह भी कहा कि जासूसी मामले पर भाजपा को कांग्रेस की नसीहत की जरूरत नहीं है। कांग्रेस को अपनी सरकार के दौरान तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रणब मुखर्जी के यहां लगाए गए बगिंग को याद करना चाहिए। उन्होंने एक आरटीआई का हवाला देते हुए कहा कि 2013 में एक आरटीआई से यह खुलासा हुआ था कि यूपीए सरकार अपने कार्यकाल में हर महीने 9 हजार फोन और 5 सौ ईमेल खाते की निगरानी किया करती थी।

प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को यह समझना चाहिए कि लोकतंत्र लोकलाज से चलता है और झूठ की खेती बहुत दिन नहीं चलती है। ये झूठ का सहारा लेकर पार्टी का विस्तार करने की कोशिश करते हैं लेकिन सच सामने आते ही इनकी पार्टी और सिकुड़ जाती है।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

Must Read: छात्रवृत्ति को लेकर जेएनयू में हिंसा, एक दिव्यांग छात्र समेत 6 स्टूडेंट घायल

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :