मंत्री के बेटे पर अपहरण व फिरौती का आरोप: गहलोत सरकार के मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे पर अपहरण व फिरौती का बड़ा आरोप
हाडेचा से 3 दिन पहले अपहरण के मामले में बचकर निकले व्यवसाय ने वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जालौर।
हाडेचा से 3 दिन पहले अपहरण के मामले में बचकर निकले व्यवसाय ने वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
दरअसल 3 दिन पहले हाडेचा के व्यवसाई प्रकाश विश्नोई का अपहरण हो गया था। जिसके बाद मंगलवार को वह किसी तरह अपनी जान बचाकर जालौर पहुंचा। यहां व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया के समक्ष पेश हुआ। इस दौरान उसका मेडिकल भी करवाया गया। उसने मीडिया के सामने आकर बताया कि 3 दिन पूर्व कुछ बदमाश उसका अपहरण कर हरियाणा ले गए थे। जहां इसकी जमकर पिटाई की गई। इस दौरान उसने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने इसकी फोन पर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के पुत्र भूपेंद्र विश्नोई से बात करवाई थी। मंत्री पुत्र ने फोन पर उसे इस परेशानी से बचने के लिए ₹50 लाख देने की बात कही।
ऐसे बचकर भाग निकला
पीड़ित प्रकाश विश्नोई ने बताया कि अपहरण के बाद उसे हरियाणा ले जाया गया। जहां फिरौती को लेकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। मारपीट में ज्यादा छोटे लगने के कारण उसे किसी अस्पताल ले जाया गया। जहां से वह किसी तरह अपनी जान बचाकर जालौर पहुंचा।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.