बॉलीवुड में छाया शोक बप्पी दा का निधन: बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का निधन, डिस्को किंग अलोकेश लाहिड़ी 69 साल की उम्र में कह गए अलविदा!
बॉलीवुड के डिस्को किंग अलोकेश लाहिड़ी उर्फ बप्पी लहरी ने इस दुनिय का अलविदा कह दिया। 69 साल की उम्र में बप्पी लहरी ने मंगलवार रात 11 बजे अंतिम सांस ली।
मुंबई।
बॉलीवुड के डिस्को किंग अलोकेश लाहिड़ी उर्फ बप्पी लहरी ने इस दुनिय का अलविदा कह दिया।
69 साल की उम्र में बप्पी लहरी ने मंगलवार रात 11 बजे अंतिम सांस ली।
बप्पी दा की तबीयत खराब होने पर मंगलवार को ही उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
चिकित्सकों के मुताबिक बप्पी दा पिछले साल का कोरोना पॉजिटिव हुए थे, इसके बाद से उन्हें कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अपने गानों के साथ रहन सहन के अंदाज को लेकर भी बप्पी दा की अलग ही पहचान थी।
कोलकाता में 27 नवंबर 1952 को जन्में बप्पी दा ने फिल्म इंडस्ट्री में अलग ही पहचान बनाई। बप्पी दा ने 48 साल के फिल्मी करियर में करीबन 5 हजार से अधिक गाने कंपोज किए।
बप्पी दा ने हिंदी के साथ बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड, गुजराती, मराठी, पंजाबी, भोजपुरी, आसमी के साथ बांग्लादेश की फिल्मों और गानों को भी कंपोज किया।
सोशल मीडिया साइट्स् पर बप्पी दा को लेकर कुछ माह पहले खबरें सामने आई थी। बप्पी लहरी की सेहत खराब है और उन्होंने आवाज खो दी।
इसके बाद बप्पी लहरी ने अपने इंस्टाग्राम पर इन खबरों को खारिज करते हुए लिखा था कि ये जानकर दुख हो रहा है ।
कुछ मीडिया हाउस मेरी सेहत को लेकर गलत खबरें चला रहे हैं। मेरे फैंस और मेरा अच्छा चाहने वालों की दुआओं से मैं अच्छा हूं।
बप्पी लहरी का सोना पहनने का शौक
बप्पी लहरी को सोना पहनने का शौक था। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वे अमेरिकन स्टार एल्विस प्रेस्ली के बड़े फैन थे।
एल्विस को उन्होंने हर परफॉरमेंस के दौरान सोने की चेन पहने देखा था।
तब से बप्पी अपने स्ट्रगलिंग दौरे में थे। इसके बाद कामयाब होने पर उन्होंने सोना पहनना शुरू कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी लहरी के पास 50 लाख का सोना था। यह रिपोर्ट कई सालों पहली की बताई जा रही है।
2014 में बप्पी दा ने स्वयं के पास 752 ग्राम सोना बताया था। जबकि इनकी पत्नी के पास 967 ग्राम सोना बताया गया।
Must Read: प्रदेश में केर-सांगरी, मशरूम और शहद को प्रोत्साहित करने के लिए अब किए जाएंगे विशेष प्रयास
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.