सांसद पर हमले से खफा राजे: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत से की अपील राजस्थान को अपराधियों का प्रदेश मत बनाओ, सांसद कोली पर हमले से खफा राजे

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान सरकार को निशाना साधा है। राजे ने भरतुपर सांसद पर हमले की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस यह याद रखे, हमने राजस्थान को शांत प्रदेश बनाकर आपको सौंपा था, इसे आप अपराधियों का प्रदेश मत बनाओ। वसुंधरा राजे ने सांसद पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया के जरिए गहलोत सरकार पर हमला बोला है

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अशोक गहलोत से की अपील राजस्थान को  अपराधियों का प्रदेश मत बनाओ, सांसद कोली पर हमले से खफा राजे

जयपुर।
राजस्थान में भरतपुर से सांसद रंजीता कोली (Ranjeeta Koli ) पर हुए हमले के बाद कई BJP नेताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (vasundhara Raje) ने राजस्थान सरकार को निशाना साधा है। राजे ने Bharatpur MP पर हमले की निंदा करते हुए कहा है कि कांग्रेस यह याद रखे, हमने राजस्थान को शांत प्रदेश बनाकर आपको सौंपा था, इसे आप अपराधियों का प्रदेश मत बनाओ। वसुंधरा राजे ने सांसद पर हुए हमले के बाद सोशल मीडिया (social media) के जरिए गहलोत सरकार पर हमला बोला है।

वसुंधरा राजे ने लिखा है कि राजस्थान सरकार की बदहाल कानून-व्यवस्था का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि सांसद तक सुरक्षित नहीं है। आम आदमी का क्या हाल होगा आप अनुमान लगा सकते हैं। कोरोना काल में समर्पण भाव से जनता की सेवा में जुटी सांसद रंजीता कोली पर हुआ जानलेवा हमला निंदनीय है। राजे ने आगे लिखा है कि  राज्य सरकार आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए ताकि आमजन का सरकार व पुलिस पर विश्वास कायम हो सके। कांग्रेस यह याद रखे, हमने राजस्थान को शांत प्रदेश बनाकर आपको सौंपा था, जिसे आप अपराधियों का प्रदेश मत बनाओ। हम ऐसा नहीं होने देंगे। राज्य सरकार प्रदेश में महिला सुरक्षा के दावे कर भले ही अपनी पीठ ख़ुद ही थपथपाएं,पर सच्चाई तो यही है कि यहां राजनीतिक संरक्षण में अराजकता ने पांव पसार लिए है। अपराधियों के आगे इस सरकार ने घुटने टेक दिए हैं।

Must Read: राजस्थान के पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सिरोही सहित 4 जिलों के प्रत्याशियों का लिया फीडबैक

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :