Sirohi का बरलूट पुलिस डोडा प्रकरण: सिरोही के बरलूट पुलिस थाने का चर्चित डोडा प्रकरण में सीमा जाखड़ की डील करवाने वाले हेमाराम की जमानत खारित

राजस्थान के सिरोही जिले का बहु चर्चित बरलूट पुलिस थाना डोडा प्रकरण में आज कोर्ट ने दलाल हेमाराम विश्नोई की जमानत खारिज कर दी। सिरोही के विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण ​के पीठासीन अधिकारी विक्रांत गुप्ता ने मामले की सुनवाई करते हुए अपराध की प्रकृति को देखा और आरोपी की जमानत खारिज कर दी।

सिरोही के बरलूट पुलिस थाने का चर्चित डोडा प्रकरण में सीमा जाखड़ की डील करवाने वाले हेमाराम की जमानत खारित

सिरोही। 
राजस्थान के सिरोही जिले का बहु चर्चित बरलूट पुलिस थाना डोडा प्रकरण में आज कोर्ट ने दलाल हेमाराम विश्नोई की जमानत खारिज कर दी। 
सिरोही के विशिष्ट न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण ​के पीठासीन अधिकारी विक्रांत गुप्ता ने मामले की सुनवाई करते हुए अपराध की प्रकृति को देखा और आरोपी की जमानत खारिज कर दी। 
विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश कुमार राजपुरोहित ने बताया कि बरलूट की तत्कालीन महिला थानाधिकारी सीमा जाखड और तस्कर के बीच 10 लाख रुपए का सौदा करवाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया था। 
पुलिस ने इस मामले में जालोर के चितलवाना पुलिस थाना इलाके के सिवाना निवासी हेमाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया था। 
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सीमा जाखड़ से तस्करों का सौदा हेमाराम के जीजा और एक सरपंच ने करवाया था। 
अंत में सौदा 10 लाख रुपए में पक्का हो गया। इस मामले में सरूपगंज थानाधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित को जांच सौंपी गई थी। 
राजपुरोहित ने बताया कि मामले में आरोपित हेमाराम विश्नोई की ओर से जमानत अर्जी लगाई गई थी। 
इस पर पीठासीन अधिकारी विक्रांत गुप्ता ने सुनवाई करते हुए अपराध की प्रकृति देखी और पुलिस की केस डायरी के आधार पर अर्जी खारिज कर दी।

यह है मामला
14 नवंबर को बरलूट थाना की तत्कालीन एसएचओ एसआई सीमा जाखड़ ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी की। 
इस दौरान एक कार टायर किलर से पंचर हो गई तो तस्कर उसे छोड़कर भाग गए। कार में डोडा पोस्त के 11 कट्टे मिले थे। 
इस मामले की जांच में सामने आया था कि सीमा जाखड़ ने 10 लाख रुपए में सौदाकर तस्कर को भगा दिया। 
इस घटनाक्रम के बाद एसपी सिरोही ने पहले एसएचओ सीमा जाखड़ व तीन अन्य कांस्टेबलों को निलंबित किया। 
इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए चारों को ​बर्खास्त कर दिया गया।

Must Read: कमाने के लिए दिल्ली जाने की कहकर घर से एक महीने पहले निकला युवक मिला ऐसी हालत में, फैल गई सनसनी

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :